1800 KM दूर बीमार मां को KKR के लिए छोड़कर IPL में लौटा ये पठान, फाइनल में जाते ही बयां किया दर्द, कहा - उनकी हालत...

KKR vs SRH :  आईपीएल 2024 सीजन के क्वालीफायर वन में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के बाद तूफानी सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज का दर्द आया बाहर.

Profile

Shubham Pandey

KKR vs SRH मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों संग विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज

KKR vs SRH मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों संग विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज

Highlights:

KKR vs SRH : केकेआर ने हैदराबाद को आसानी से आठ विकेट से दी मात

KKR vs SRH :केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी मां की हेल्थ पर दी बड़ी अपडेट

KKR vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज से पूरी तरह बाहर चलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टीम से जुड़े और धमाल मचा डाला. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने क्वालीफायर-वन के रूप में इस सीजन का पहला मैच खेलने वाले अफगानिस्तान के गुरबाज ने मैदान में आते ही केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और 14 गेंदों में दो चौके व दो छक्के से तेजी से 23 रन बटोरे. जिससे केकेआर की टीम ने आसानी से 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर डाला. इसके बाद गुरबाज का दर्द बाहर आया और उन्होंने अपनी मां को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.

 

गुरबाज ने नहीं खेला लीग स्टेज का एक भी मैच 


रहमनुल्लाह गुरबाज की बात करें तो भारत से करीब 1800 किलोमीटर दूर अफगानिस्तान में उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. जिसके लिए वह लीग स्टेज के सभी मैचों में केकेआर की टीम से नहीं जुड़ सके थे. उनकी जगह इंग्लैंड के फिल साल्ट केकेआर को सुनील नरेन के साथ दमदार शुरुआत दिला रहे थे. लेकिन पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 22 मई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए साल्ट केकेआर की टीम को प्लेऑफ में छोड़कर इंग्लैंड चले गए. ऐसे में गुरबाज ने केकेआर के लिए अपनी बीमार मां को अस्पताल में छोड़कर मोर्च संभाला और साल्ट को रिप्लेस करके पहले ही मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.


गुरबाज ने मां को लेकर दी अपडेट 


गुरबाज ने क्वालीफायर वन मुकाबले में सुनील नरेन के सामने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को 3.2 ओवेरों में 44 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी वह टी. नटराजन का शिकार बन गए. लेकिन केकेआर को तेज शुरुआत का फायदा हुआ और उसने आसानी से चेज किया. अब केकेआर को फाइनल में पहुंचाने के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी मां को लेकर सवाल किया गया तो गुरबाज ने कहा,

 

मेरी मां अभी भी अस्पताल में हैं और मैं उनसे हर एक दिन बात करता हूं. लेकिन मुझे पता था कि केकेआर से फिल साल्ट के जाने के बाद उन्हें मेरी जरूरत होगी. इसलिए मैं अफगानिस्तान में अपनी मां को छोड़कर चला आया और इस फैसले न सिर्फ मैं बल्कि मेरी मां भी खुश हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Gautam Gambhir : IPL 2024 सीजन से पहले ही गौतम गंभीर ने KKR को फाइनल तक लाने का किया था वादा, अब वायरल हुआ ये पुराना Video
KKR vs SRH : केकेआर के आंद्रे रसेल ने फाइनल में जाते ही आरसीबी को दो चेतावनी, सुनील गावस्कर के सामने कहा - हम पूरी तरह से...
KKR vs SRH: पैट कमिंस ने कोलकाता से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- टी20 क्रिकेट में…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share