लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम 165 रन बनाने के बाद भी 9.4 ओवर में हार गई. केएल राहुल की टीम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के विस्फोटक खेल के आगे पूरी तरह से बिखर गई. इस हार ने टीम की प्लेऑफ की संभावनाओं को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. टीम की शिकस्त से मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह से भड़के हुए दिखे. मैच के बाद उनके और केएल राहुल के बीच तीखी बातचीत देखने को मिली. लखनऊ के डगआउट के पास दोनों मिले और देखने से लग रहा था कि गोयनका गुस्से से तमतमाए हुए थे. साफ था कि वे लखनऊ के खेल से नाखुश थे. उनके हावभाव बता रहे थे कि टीम के प्रदर्शन बहुत खराब था.
ADVERTISEMENT
गोयनका और राहुल के बीच तीखी बातचीत मैच खत्म होने के बाद हुई. इस दौरान राहुल बचाव की मुद्रा में थे और अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उनके जवाब गोयनका को शांत नहीं करा सके. ऐसा लग रहा था कि वे टीम की बैटिंग से काफी नाराज थे और राहुल को उसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे. इस दौरान संभवतया गोयनका की पत्नी भी उनके साथ मौजूद थी. इस दौरान कमेंटेटर्स कह रहे होते हैं कि इस तरह की बातचीत पर्दे के पीछे होनी चाहिए थी. मैदान में कई सारे कैमरे लगे होते हैं तो कुछ भी छुप नहीं सकता.
राहुल बैटिंग में बुरी तरह फेल
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राहुल का कोई दांव नहीं चला. टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बैटिंग ली. लेकिन वे खुद काफी धीमा खेले. उन्होंने 33 गेंद में एक छक्के और चौके से 29 रन बनाए. इससे टीम पावरप्ले में 27 रन ही बना सकी. यह आईपीएल 2024 का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा. बाद में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने मिलकर तेजी से रन जुटाए और टीम को कुछ सम्मान दिया. लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धुंआधार खेल दिखाया. इन दोनों ने पावरप्ले के अंदर ही 107 रन कूट दिए. बाद में 10वें ओवर के अंदर-अंदर मैच खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें
SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...
IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े