उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव की इंजरी पर लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए चिंताजनक अपडेट है. यह खिलाड़ी पेट के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहा है. मयंक को इससे उबरने में समय लग सकता है. माना जा रहा है कि वे लखनऊ के आने वाले कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. लखनऊ के सीईओ विनोद बिष्ट ने मयंक की इंजरी को लेकर 8 अप्रैल को जानकारी दी. इससे लगता है कि उनकी रिकवरी में समय लगेगा. मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. 7 अप्रैल को लखनऊ में हुए मुकाबले के दौरान एक ओवर फेंकने के बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के सीईओ ने मयंक को लेकर मीडिया को बताया, मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो रहा है. सावधानी बरतते हुए हम उसके वर्कलोड को अगले सप्ताह के दौरान मैनेज करेंगे. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर नज़र आएगा. ऐसे में मयंक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं. ये मैच 12 और 14 अप्रैल को लखनऊ और कोलकाता मे हैं.
मयंक गुजरात के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
मयंक की इंजरी को लेकर पहले सामने आया था कि उनकी बगल में खिंचाव है. लेकिन एमआरआई में पेट के निचले हिस्से में दिक्कत सामने आई. वे रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी इसी तरह की इंजरी से परेशान रहे थे. इसकी वजह से दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले नहीं खेल पाए थे. मयंक ने चोटिल होने से पहले गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 13 रन दिए थे. इस दौरान उनकी बॉलिंग स्पीड भी धीमे रही. उनकी सबसे तेज गेंद 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रही थी. इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने 17 बार 150 की स्पीड से ऊपर गेंद फेंकी थी.
मयंक के नाम है आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद
21 साल के मयंक अभी तक के करियर में कई बार इंजरी से परेशान रहे हैं. वे हैमस्ट्रिंग और टखने की चोट से भी जूझ चुके हैं. इंजरी के चलते ही वे आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने अच्छा डेब्यू किया था. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों टीमों के खिलाफ उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 150 से ऊपर की बॉलिंग से सनसनी मचा दी थी. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से बॉल फेंकी जो इस सीजन की सबसे तेज है.
ये भी पढ़ें
IPL में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा रहा ये फिरकी बॉलर, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिल रहा मौका, 3 साल से चल रहा बाहर
दिल्ली कैपिटल्स और 4 करोड़ रुपये छोड़ने वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने 4 महीने बाद की वापसी, 69 गेंद में उड़ाया शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया धमाका
CSK vs KKR : तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर विकेट लेकर किया ये बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे तेज गेंदबाज
ADVERTISEMENT