PBKS vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए तो भड़क उठे इरफ़ान पठान, कहा - 42 के हो चुके हैं और CSK की मदद नहीं कर रहे...

PBKS vs CSK, MS Dhoni : धर्मशाला के मैदान में नंबर-9 पर टी20 करियर में पहली बार बैटिंग करने आए धोनी तो भड़के इरफ़ान पठान ने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं.

Profile

Shubham Pandey

पंजाब के खिलाफ गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड होने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

पंजाब के खिलाफ गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड होने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

PBKS vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी नंबर-9 पर करने आए बैटिंग

PBKS vs CSK : धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर भड़के इरफ़ान पठान

PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार पंजाब किंग्स के सामने तीन सालों में लगातार पांच हार के बाद जीत का रास्ता खोज लिया. धोनी और जडेजा की कप्तानी में पंजाब के सामने हारने वाली चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में जीत का स्वाद चखा. इस तरह चेन्नई की जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने नंबर-9 पर बलेल्बाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दे डाला.

 

नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए धोनी 


दरअसल, पंजाब किंग्स के सामने जब चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी अपना बैटिंग आर्डर नीचे करते गए और टी20 करियर के 393वें मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए तो गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए. इस तरह धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने और शून्य पर पवेलियन जाने से स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान धोनी की ही कप्तानी में कई साल तक टीम इंडिया से खेलने वाले इरफ़ान पठान भड़क उठे.

 

इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?

 

इरफ़ान पठान ने धोनी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स में कहा,

 

मैं जानता हूं कि धोनी 42 साल के हो चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आने से वह चेन्नई की मदद नहीं कर सकते हैं. उन्हें जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और नंबर चार या फिर नंबर पांच पर आकर बल्लेबाजी करनी होगी. वह आखिरी के दो ओवर में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और इससे उनकी टीम को उनका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

 

इरफ़ान पठान ने आगे कहा,

 

मैं मानता हूं कि सीएसके यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन नॉकआउट मैचों में आपको हर हाल में जीतना होगा. इसलिए बतौर सबसे सीनियर खिलाड़ी उन्हें टीम की जिम्मेदारी उठानी होगी और आगे आकर बल्लेबाजी करनी होगी. वह एक ही चीज हर एक बार आखिरी ओवर्स में आकर नहीं कर सकते हैं. पंजाब के खिलाफ टीम को आपकी जरूरत थी लेकिन आप शार्दुल ठाकुर को खुद से आगे नहीं भेज सकते हैं. कोई भी धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखना चाहता है. किसी को धोनी से कहना होगा कि आपको कम से कम चार ओवर्स तो बल्लेबाजी करनी होगी और ऊपर आना होगा. 

 

ये भी पढ़े :- 

PBKS vs CSK : जडेजा के हरफनमौला खेल से चेन्नई ने ढहाया पंजाब का किला, लगातार 5 हार, 3 साल और तीसरे कप्तान के साथ धर्मशाला किया फतह

MS Dhoni : 392 मैचों बाद महेंद्र सिंह धोनी से पहली बार हुई ये बड़ी गलती, गोल्डन डक पर आउट होते ही बना इतिहास

MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share