MS Dhoni, RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हार मिली. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी डगआउट से उठकर सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. धोनी की इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और उनके स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
धोनी ने क्या किया ?
दरअसल, विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम ने जैसे ही चेन्नई पर 27 रन से जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. उस समय तक मैदान के डगआउट में बैठे महेंद्र सिंह धोनी मैदान में गए लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों को जश्न मनाता देख वह सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाए निराश या गुस्सा होकर सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ अकेले चले गए और किसी से भी हाथ नहीं मिलाया. जबकि ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ का कोई सदस्य नजर आया तो उससे धोनी ने हाथ मिलाया और फिर मैदान में नजर नहीं आए. धोनी के इसी अवतार का वीडियो सामने आया. जिसमें फैंस उनके गुस्से, नाराजगी या फिर स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठा रहे हैं.
सीएसके का सफर हुआ समाप्त
वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम को 219 रनों के लक्ष्य में अंतिम ओवर यानि छह गेंदों में प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रन और जीत के लिए 35 रन की दरकार थी. तभी यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए. जिससे धोनी 13 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 25 रन बनाकर चलते बने और अंत में सीएसके को 27 रन से हार मिली. इस तरह आईपीएल 2023 सीजन की चैंपियन टीम अब खिताब बचाने की रेस से बाहर हो गई है. वहीं आरसीबी की टीम पहली बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने के लिए प्लेऑफ में जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT