कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया. 2014 के बाद पहली बार टीम विजेता बनी. आखिरी बार जब यह टीम आईपीएल ट्रॉफी जीती थी तब गौतम गंभीर कप्तान थे. उन्होंने 2012 में भी कोलकाता को वितेजा बनाया था. 2024 के सीजन से पहले वे मेंटॉर बनकर केकेआर के साथ लौटे और टीम को विजेता बना दिया. टीम के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा ने आईपीएल 2024 फाइनल के बाद गंभीर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि जब गंभीर मेंटॉर बने थे तब उन्होंने उन्हें मैसेज भेजा था. यह काफी लंबा मैसेज था. इस पर गंभीर ने जवाब में लिखा, 'जो कुछ भी तुमने लिखा है उसके लिए शुक्रिया लेकिन मुझे खुशी तब होगी जब ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी और हम पोडियम पर खड़े होंगे. आज वह दिन है और मैं उनका मैसेज कभी नहीं भूल पाऊंगा.'
ADVERTISEMENT
गंभीर और नीतीश दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेले हैं. ऐसे में दोनों एकदूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं. नीतीश हालांकि चोट की वजह से आईपीएल 2024 में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. उन्हें दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला. वे पिछले सीजन इस टीम के कप्तान थे. तब श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. नीतीश 2018 से आईपीएल में केकेआर की ओर से खेल रहे हैं.
गंभीर ने केकेआर में फूंका नया जोश
गंभीर को आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता में कई बड़े बदलावों की वजह से सराहा जाता है. उन्होंने सुनील नरेन को फिर से ओपनर बनाया और यह दांव काफी कारगर रहा. नरेन ने इस सीजन 488 रन कूट दिए. वे कोलकाता के चैंपियन बनने की एक बड़ी वजह रहे. इसी तरह से मिचेल स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन में लेने का फैसला भी उन्हीं का माना जाता है. इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर के लिए कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. आखिर में यह दांव कारगर रहा. स्टार्क ने प्लेऑफ्स में जबरदस्त बॉलिंग की और पांच विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Final: KKR से हार के बाद फूट फूट कर रोने लगी SRH की मालकिन काव्या मारन, फ्रेंचाइजी में जुड़े लोगों ने करवाया चुप, VIDEO
IPL Winners List: चेन्नई और मुंबई के पास सबसे ज्यादा खिताब, राजस्थान-गुजरात की ट्रॉफी बेहद खास, यहां जानें आईपीएल के 17 विजेताओं के नाम
ADVERTISEMENT