RCB vs CSK: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की होगी दमदार जीत, विराट कोहली के शतक और जर्सी नंबर-18 का जानें क्या है किस्मत कनेक्शन?

RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले आरसीबी की जीत का संयोग आया सामने, 18 नंबर से जुड़ा है किसमत कनेक्शन.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली

Highlights:

RCB vs CSK : आरसीबी और सीएसके में करो या मरो का मुकाबला

RCB vs CSK : आरसीबी की जीत और विराट कोहली के जर्सी नंबर-18 का जानें कनेक्शन

RCB vs CSK : आईपीएल 2024 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ के लिए बचे एक स्थान के लिए 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के पास मैच जीतकर अंतिम-4 में जगह बनाने का सुनहरा मौका है. मैच में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में आरसीबी की जीत से जुड़ा नंबर 18 का एक मजेदार कनेक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

क्या है आरसीबी का 18 कनेक्शन?


आरसीबी के फैंस जिस 18 कनेक्शन के दम पर टीम की जीत के सपने देख रहे हैं, वो कई हिस्सों में बंटा है. आरसीबी का मैच 18 मई को है. आरसीबी को चेन्नई के रन रेट से आगे निकलने के लिए उन्हें 18 रनों से हराना होगा, या चेज करते हुए 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल करना होगा. इतना ही नहीं आरसीबी के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है.

 

18 मई को अभी तक नहीं हारी आरसीबी 


आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में 18 मई को 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. इन 4 मैचों में 2 बार तो उन्होंने चेन्नई को हराया है. साल 2013 में आरसीबी ने चेन्नई को 24 रनों से हराया था, तो 2014 में फिर से चेन्नई को 5 विकेटों से मात दी थी. साल 2016 में पंजाब को उन्होंने 82 रनों से हराया था, तो हैदराबाद को 2023 में 8 विकेटों से मात दी थी. ऐसे में 18 मई को होने वाले मैच में आरसीबी अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी.

 

18 मई को विराट ने मचाया धमाल


विराट कोहली का बल्ला भी 18 मई को खूब गरजता है. अब तक कोहली  ने 18 मई को 4 मैच खेले हैं और 3 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं. 2013 में चेन्नई के खिलाफ कोहली ने 23 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. 2016 में कोहली ने पहले पंजाब के खिलाफ 113 रन की शतकीय पारी खेली थी. जबकि 2023 में हैदराबाद के खिलाफ भी शतकीय पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई थी. इन मैचों से जाहिर है कि 18 मई को कोहली का बल्ला गरजता है और वह सीएसके के खिलाफ मैच का पासा पलट सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK, MS Dhoni Retirement : धोनी क्या RCB के सामने मैच के बाद लेंगे संन्यास? विराट कोहली ने कहा - मैं अब उनके साथ आखिरी बार...

रोहित शर्मा क्या अब मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ? IPL 2024 सीजन की समाप्ति के बाद MI के कोच मार्क बाउचर ने कहा - मैंने उससे पूछा तो…

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share