RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार से विकेटकीपिंग में चोटिल हुए केएल राहुल, कहा- उसकी एक गेंद...

RCB vs LSG: मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से आरसीबी के बल्लेबाजों को कंपा दिया और कुल 3 विकेट झटके. मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि उनकी एक गेंद ने मुझे चोटिल कर दिया.

Profile

Neeraj Singh

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सवालों का जवाब देते केएल राहुल (पिक क्रेडिट: बीसीसीआई)

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सवालों का जवाब देते केएल राहुल (पिक क्रेडिट: बीसीसीआई)

Highlights:

RCB vs LSG: केएल राहुल मयंक यादव की गेंदबाजी से प्रभावित हुए हैं

RCB vs LSG: राहुल ने कहा कि उनकी एक गेंद इतनी तेज थी कि मेरी अंगुली में चोट लग गई

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 सीजन में दूसरी जीत हासिल कर ली है. लखनऊ की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 28 रन से मात दे दी. लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक और मयंक यादव रहे. डी कॉक ने 56 गेंद पर 81 रन की पारी खेली. वहीं मयंक यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर कुल 181 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 153 रन ही बना सकी. हालांकि मैच में केएल राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 20 रन ही बनाए.

 

विकेटकीपिंग में चोटिल हुए केएल राहुल

 

लखनऊ की तरफ से केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे. इस दौरान मयंक यादव बेहद तेज गेंद फेंक रहे थे जो राहुल के ग्लव्स में जा रही थी. इस दौरान राहुल को एक गेंद भी लगी. ऐसे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राहुल ने कहा कि, हमारे लिए ये अच्छा प्रदर्शन रहा. विकेट थोड़ी अजीब थी और गीली थी. क्विंटन ने हमें अच्छी शुरुआत दी जिससे हम गेम में आगे निकल गए. हमने विकेट का अच्छे से इस्तेमाल करने की बात की थी. हमारा प्लान यही था कि हम यॉर्कर नहीं डालेंगे और दबाव में बिल्कुल शांत रहेंगे.

 

मयंक यादव को लेकर राहुल ने कहा कि विकेटकीपिंग के दौरान उनकी एक गेंद मुझे काफी तेज लगी.  लेकिन मैं काफी खुश हूं कि मयंक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ मैचों से वो धांसू गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें चोट के चलते दो सीजन तक इंतजार करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने काफी मेहनत की. उन्हें पता है कि 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना आसान नहीं है. स्टम्प्स के पीछे से उनकी तेज गेंदों को पकड़ना काफी अच्छा लगता है.

 

मयंक ने किए 3 शिकार


मयंक यादव की गेंदबाजी की बात करें तो इस गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार का शिकार किया. इसके इतर मयंक ने इस आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने इस मैच में आरसीबी के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. जो इस सीजन की सबसे तेज बॉल है.
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs LSG: मयंक यादव की पेस देख हिल गए क्विंटन डी कॉक, इस बल्लेबाज को लेकर कहा- इसलिए तो उसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं

RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार ने उड़ाए आरसीबी बल्लेबाजों के तोते, घर पर फिर मिली हार, लखनऊ ने 28 रन से दी पटखनी

Mayank Yadav की पेस ने मचाया तहलका, रॉकेट सी स्पीड से बॉल फेंक RCB को दहलाया, दुनियाभर में हो रही वाहवाही, देखिए Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share