मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान पर बेहद ज्यादा एक्टिव रहते हैं. चाहे अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करना हो या फिर गुस्सा करना हो. रोहित शर्मा कभी पीछे नहीं हटते. इसके अलावा रोहित शर्मा मैदान पर भी काफी मजाकिया अंदाज में दिखते हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन ये मैदान के बाहर हुआ. रोहित शर्मा ने अचानक मुंबई इंडियंस की टीम बस का स्टीयरिंग व्हील संभाल लिया. ये तब हुआ जब मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े में ट्रेनिंग सेशन के बाद वापस होटल लौट रही थी.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा बने बस ड्राइवर
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी वानखेड़े में ट्रेनिंग करने के बाद बस में चढ़ रहे थे. लेकिन तभी रोहित शर्मा को ड्राइवर सीट पर देखकर सभी हैरान रह गए. इस बीच फैंस ने जैसे ही देखा कि रोहित शर्मा बस चलाने के लिए तैयार हैं. सभी अपना मोबाइल लेकर उनकी रिकॉर्डिंग करने लगे. रोहित ने भी फैंस को छेड़ा और सभी को गाड़ी के भीतर बुलाने लगे. रोहित ने भी फिर अपना मोबाइल निकाला और फैंस की रिकॉर्डिंग करने लगे. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
पंड्या को टिप्स देते हैं रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं और उनकी जगह हार्दिक पंड्या ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत में पंड्या पूरी तरह फ्लॉप रहे और मुंबई इंडियंस ने पहले तीन मैच गंवाए. लेकिन इसके बाद मुंबई ने लगातार दो मैच जीते. इस तरह मुंबई की टीम जीत की पटरी पर वापस लौट चुकी है. रोहित शर्मा भले ही टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन उन्हें मैच के बीच में कई बार युवा खिलाड़ी और हार्दिक पंड्या से बात करते देखा गया.
रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो बल्ले से वो अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित ने 5 मैचों में 31.20 की औसत के साथ कुल 156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 170 की है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे. बता दें कि फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम पाइंटस टेबल में 7वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स को करारा झटका, शिखर धवन कितने मैच करेंगे मिस, संजय बांगर ने दी बड़ी अपडेट