आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर्स राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच गई है और अब दूसरे क्वालिफायर में जो भी जीतेगा, उसका सामना फाइनल में कोलकाता से होगा. राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर दूसरे क्वालिफायर्स में जगह बनाई. जबकि हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में कोलकाता से हार मिली थी.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2024 लीग मैचो के दौरान जब यह दोनों टीमें आपस में खेली थी तो हैदराबाद ने राजस्थान को बेहद करीबी मुकाबलें में एक रन से मात दी थी. राजस्थान पिछली हार भूलाकर क्वालिफायर्स 2 में उतरना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH) हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए. जिसमें राजस्थान ने नौ मुकाबलों में बाजी मारी तो हैदराबाद ने 10 मुकाबले जीते. इस सीजन दोनों दूसरी बार आमने सामने होगी. लीग स्टेज में हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवान फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड : पैट कंमिस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव , उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR V SRH)के बीच IPL 2024 का क्वालिफायर मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH) के बीच के मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH )के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH ) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
राजस्थान रॉयलस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH ) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Live Streaming) किस एप पर होगी ?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR VS SRH ) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Live Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT