ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने को लेकर आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले उन्हें पता चल गया था कि वे कप्तानी संभालेंगे. गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में टॉस के वक्त रवि शास्त्री के सवाल पर यह जवाब दिया. उन्होंने एमएस धोनी की जगह ली है जो 2008 से सीएसके के कप्तान थे. गायकवाड़ 2019 में इस टीम का हिस्सा बने थे और चार साल के अंदर वह अहम खिलाड़ी बनकर उभरे. आईपीएल 2021 में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ ने कप्तानी को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में माही भाई ने पिछले साल ही संकेत दे दिए थे. लेकिन कप्तान बनाए जाने के बारे में एक सप्ताह पहले पता चल गया था. उन्होंने कहा कि सीएसके की कमान मिलना सम्मान की बात है लेकिन वह अपने हिसाब से ही काम करना चाहेंगे. वे किसी और के जूतों में पैर नहीं डालेंगे. सीएसके में सभी लोग अनुभवी हैं.
गायकवाड़ बोले धोनी-जडेजा के रहने से आसान होगी कप्तानी
गायकवाड़ ने इससे पहले आईपीएल से बातचीत में कहा था कि धोनी, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के रहने से उनके लिए कप्तानी आसान होगी. इनके होने से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि कप्तानी मिलना सम्मान की बात है और यह बड़ी जिम्मेदारी है. उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं जिससे उन्हें ज्यादा काम नहीं करना होगा.
चेन्नई के लिए लगातार रन बरसा रहे गायकवाड़
गायकवाड़ पिछले कुछ सीजन से चेन्नई के सबसे निरंतर बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. इससे पहले 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. सीएसके की कप्तानी से पहले वे घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Opening Ceremony : वंदे मातरम से लेकर जय हो तक...,आईपीएल 2024 सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर, सोनू निगम व एआर रहमान ने बांधा समां, देखें Video
IPL 2024: 20.50 करोड़ लेने वाले पैट कमिंस को आईपीएल में सफर और शेड्यूल से परेशानी, बोले- मैं टेस्ट खेलता हूं पर...
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ तेज गेंदबाज लेकिन नहीं खेल पाएगा मैच, जानें क्या है कारण