Shivam Dube Wife on MS Dhoni : आईपीएल 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर गरज रहा है. धोनी अभी तक पांच बार आईपीएल में बल्लेबाजी करने आ चुके हैं और कोई भी गेंदबाज अभी तक उन्हें आउट नहीं कर सका. धोनी ने हाल ही में लखनऊ के खिलाफ 9 गेंद में दो ताबड़तोड़ छक्के से 28 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले मुंबई के खिलाफ 4 गेंदों में लगातार तीन छक्के से 20 रन बनाए थे. इस तरह धोनी की बेहतरीन बैटिंग का जहां सभी फैंस आनंद ले रहे हैं. वही सीएसके की टीम से खेलने वाले शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने धोनी से जुड़ी बचपन की यादों का किस्सा शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
शिवम दुबे की पत्नी ने क्या कहा ?
सीएसके के लिए मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे की पत्नी अंजुम ने अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा,
धोनी का नाम मैंने एक न्यूज़ चैनल पर सुना था. उस समय धोनी को कप्तान बनाया गया था. लेकिन मुझे क्रिकेट कुछ ख़ास पसंद नहीं था. मगर मैं उस न्यूज चैनल पर रुक गई और धोनी का पूरा इंटरव्यू देखने के बाद मैंने क्रिकेट को फॉलो करना शुरू कर दिया. तबसे फिर मैंने टीम इंडिया के हर एक मैच देखे और जब भी भारत खराब स्थिति में होता था तो लगता था कि मही भाई हैं न जिता देंगे. मेरे लिए धोनी का मतलब क्रिकेट और क्रिकेट का मतलब धोनी था. मैंने उन्हें धोनी सर नहीं कहना चाहती क्योंकि देश का हर एक बच्चा उन्हें माही भाई, थाला जैसे शब्दों से पुकारता और यही उनके प्रति सम्मान है. इस सीजन धोनी के लंबे बाल देखकर ऐसा लगा जैसे सारा बचपन मेरी आंखों के सामने आ गया.
अंजुम ने आगे कहा,
मेरे लिए माही वो ही है जो बचपन में थे. जिसका मलतब है कि माही है तो मुमकिन है. अब मैं धोनी से मिल सकती हूं या फिर मिल चुकी हूं. ऐसा मैंने कभी सपने में नहीं सोचता था. इसमें मैं शिवम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. जो धोनी से मिलने का जरिया बने. जितना शोर अब मैच में मैं शिवम के लिए करती हूं, ठीक उतना ही शोर मैं माही भाई के लिए भी करती हूं. बाकी सबकी तरह जो एक डर होता है कि बचपन से जो पसंद था वह रियल लाइफ में कैसा है. कहीं वह अलग तो नहीं होगा लेकिन धोनी बहुत ही अच्छे इंसान हैं. मेरा सपना था कि शिवम उनकी टीम से खेले और उनसे हमने कितना कुछ सीखा.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: एमएस धोनी बैटिंग के लिए क्यों ऊपर नहीं आ रहे हैं? हेड कोच ने दी टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट
IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्तानों को सजा