IPL 2024: 'शॉट यार', इस भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग देख सूर्यकुमार यादव हुए दंग, नेट्स के पीछे से करते रहे तारीफ, VIDEO

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव को इशान किशन की तारीफ करते हुए देखा गया. सूर्य ने नेट्स के दौरान इशान किशन के शॉट्स की तारीफ की. सूर्य ने मुंबई के लिए 1 मैच खेला है लेकिन उसमें वो फ्लॉप रहे.

Profile

Neeraj Singh

ओपनिंग के दौरान एक दूसरे को शाबाशी देते इशान किशन और रोहित शर्मा

ओपनिंग के दौरान एक दूसरे को शाबाशी देते इशान किशन और रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव की मुंबई के लिए वापसी फ्लॉप रही

IPL 2024: सूर्य 0 पर आउट हो गए लेकिन अब इस बल्लेबाज ने इशान किशन की तारीफ की है

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की आईपीएल में वापसी हो चुकी है. लेकिन सूर्य पहले ही मैच में फेल रहे. मुंबई इंडिंस को अपना अगला मुकाबला 11 अप्रैल को खेलना है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने बुधवार को नेट्स में जमकर अभ्यास किया. मुंबई में सूर्यकुमार यादव के सबसे अच्छे दोस्त इशान किशन हैं. इशान किशन भी खूब मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में फिलहाल दोनों बल्लेबाजों का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जाना है.

 

नेट्स में सूर्य ने की तारीफ


नेट्स सेशन के दौरान इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे और सूर्यकुमार यादव इस बल्लेबाज का जमकर हौंसला बढ़ा रहे थे. इशान किशन ने इस दौरान एक बड़ा शॉट और रिवर्स स्वीप खेला जिसे देख सूर्यकुमार यादव काफी ज्यादा प्रभावित दिखे. सूर्यकुमार ने इस दौरान इशान की शॉट्स की तारीफ भी की.

 

मुंबई इंडियंस ने इस वीडिय को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है जिसका कैप्शन हाइप मैन हो तो सूर्य दादा जैसा हो वरना न हो.

 

 

 

इंस्टा स्टोरी में खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं सूर्य


बता दें कि पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. सूर्य को अक्सर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया है. सूर्य जब मैदान से बाहर थे तब वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन खिलाड़ियों की फोटो लगाते थे जो मैच में अच्छा करते थे. सूर्यकुमार यादव जनवरी के महीने से हर्निया की इलाज कर रहे हैं और इससे रिकवरी कर रहे हैं.

 

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैच मिस किए जिसके बाद उन्हें अब पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. आईपीएल 2024 में सूर्य को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. वो दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर दो बॉल डक आउट हो गए. हालांकि इशान किशन अच्छी फॉर्म में हैं. वो टीम को तेज शुरुआत दे चुके हैं. इशान ने 23 गेंद पर 42 रन ठोके थे. आरसीबी के खिलाफ अब सूर्य और इशान का प्रदर्शन देखने लायक होगा. मुंबई की टीम दूसरी जीत की तलाश में है.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 में खेल रहे 250 क्रिकेटरों में से सिर्फ इस एक खिलाड़ी के लिए चिंता में पड़ा BCCI और पूरा देश, अचानक बढ़ी सबकी धड़कनें

IPL: विराट कोहली के साथ RCB के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिताब जीतने वाले क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

MI vs RCB IPL 2024: हार्दिक पंड्या vs विराट कोहली की टक्‍कर, जानें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का Head to Head Record और LIVE streaming की डिटेल्‍स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share