SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने रनों, छक्कों और रिकॉर्ड्स की बारिश में मुंबई इंडियंस को चटाई धूल, 277 का बुर्ज खलीफा जैसा स्कोर बनाकर जीता मैच

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की दो मैचों में यह दूसरी हार है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली जीत हसिल की. उसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से पराजय मिली थी.

Profile

Shakti Shekhawat

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को हराकर जीत से खोला खाता.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को हराकर जीत से खोला खाता.

Highlights:

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 के साथ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में सर्वाधिक सिक्स लगे.

SRH vs MI IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रनों वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को धूल चटा दी. हैदराबाद की पिच पर रनों की ऐसी बारिश हुई जो टी20 मैचों में इससे पहले शायद ही कभी देखी गई. इससे रनों के साथ रिकॉर्ड्स की भी झमाझम बारिश हुई. हैदराबाद ने हेनरिक क्लासन (80), अभिषेक शर्मा (63) और ट्रेविस हेड (62) की विस्फोटक पारियों से तीन विकेट पर 277 का स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल के साथ ही टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन वे इतिहास नहीं रच सके और पांच विकेट पर 246 रन ही बना सके. उनकी तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उन्हें आखिर में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की दो मैचों में यह दूसरी हार है. हैदराबाद ने पहली जीत हसिल की.

 

इस मुकाबले में कुल 523 रन बने जो आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा रहे. पहली बार आईपीएल के किसी मुकाबले में कुल 500 से ज्यादा रन बने. कुल 38 छक्के दोनों टीमों ने लगाए और इससे एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बन गया. हैदराबाद की तरफ से 18 तो मुंबई के बल्लेबाजों ने 20 छक्के लगाए. इस मैच में टी20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बना तो लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सबसे बड़ा स्कोर बना. इस तरह से हैदराबाद-मुंबई के बल्लेबाजों ने मिलकर टी20 क्रिकेट की रिकॉर्डबुक नए सिरे से लिख दी.

 

SRH vs MI IPL 2024 Scorecard

 

मुंबई का आतिशी आगाज

 

रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने भी आतिशी आगाज किया. इशान किशन और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 56 रन जोड़ दिए. इशान ने पिछले मैच की निराशा को भुलाते हुए चार चौकों व दो छक्कों से 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वे शाहबाज अहमद की फिरकी में फंसे और मार्करम को कैच दै बैठे. रोहित ने भी  तूफानी स्पीड से बल्लेबाजी की और 12 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 26 रन बनाए. लेकिन कमिंस की बॉल को उड़ाते हुए वे आउट हो गए. 66 रन पर ओपनर्स को गंवाने के बाद नमन धीर (30) और तिलक वर्मा (64) ने पारी को संभाला. इन दोनों बड़े लक्ष्य का कोई प्रेशर नहीं लिया और धुआंधार रन जुटाए. इससे मुंबई मैच में बनी रही. उसने 7.3 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए जबकि 10 ओवर के बाद उसका ओवर दो विकेट पर 141 रन था.

 

 

तिलक-नमन ने मुंबई को किया आगे

 

मुंबई को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 137 रन चाहिए थे और आठ विकेट उसके पास थे. ऐसे में हैदराबाद पर दबाव था. लेकिन आखिरी 10 ओवर्स में उसके बॉलर्स ने कमाल का खेल दिखाया और मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया. जयदेव उनादकट ने धीर को आउट किया. हार्दिक ऊपर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने शुरुआत अच्छी की और मयंक मार्कंडे को छक्का व चौका लगाया. इस बीच तिलक ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद हैदराबादी बॉलर्स ने रनों पर अंकुश लगाया. भुवी ने 13वें ओवर में केवल पांच रन दिए. 

 

 

स्लॉग ओवर्स में पिछड़ी मुंबई

 

आखिरी छह ओवर में 96 रन चाहिए थे. कमिंस ने 15वें ओवर में केवल तीन रन दिए और तिलक को भी आउट कर दिया. उनादकट ने 16वें ओवर में केवल पांच रन ही दिए जिससे मुंबई फंस गई. भुवी को 17वें ओवर टिम डेविड ने दो छक्के और एक चौका लगाया. अगले ओवर में उन्होंने उनादकट को चौका-छक्का लगाया लेकिन पंड्या आउट हो गए. मुंबई के कप्तान ने 20 गेंद में 24 रन बनाए. आखिरी दो ओवर में मुंबई को 54 रन चाहिए थे लेकिन केवल 22 ही बन सके और टीम हार गई. हैदराबाद की ओर से कमिंस और उनादकट ने दो-दो शिकार किए.

 

हैदराबाद की हैरतअंगेज बैटिंग

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने शुरुआत से ही हमलावर अंदाज अपनाया. पहला मैच खेल रहे हेड ने आते ही बाउंड्री बरसाना शुरू किया. उन्होंने मफाका को चौका लगाकर खाता खोला. लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जीवनदान मिला. हार्दिक की गेंद पर टिम डेविड ने मिड ऑफ पर उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे क्वेना मफाका की कुटाई की और लगातार चार गेंदों दो छक्के व दो चौके लगाकर 22 रन बटोरे. बुमराह ने चौथा ओवर डाला जिसमें केवल पांच रन गए. हार्दिक ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मयंक आउट हो गए. वे 11 रन बना सके और डेविड को कैच दे बैठे. लेकिन हेड ने फिर हार्दिक को लगातार तीन चौके लगाए. अगले ओवर में अभिषेक ने कोएत्जिया का स्वागत सिक्स से किया. फिर हेड ने दो चौके व एक छक्का उड़ाया. इससे हैदराबाद ने पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 81 रन के साथ किया.

 

 

हेड और अभिषेक की रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी

 

हेड ने पावरप्ले के दौरान ही अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 18 गेंद में यह कमाल किया जो हैदराबाद के लिए सबसे तेज रही. हालांकि कुछ देर बाद अभिषेक ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सातवें ओवर में पीयूष चावला को तीन छक्के लगाए और हैदराबाद का स्कोर 100 के पार हो गया. आठवें ओवर में हेड का विकेट कोएत्जिया को मिला लेकिन हैदराबाद के रनों की गति नहीं थमी. मार्करम ने आते ही चौका लगाया. उन्होंने फिर हार्दिक को छक्का जड़ा. अभिषेक ने मफाका तीसरे ओवर में चौका, छक्का, छक्का और चौका लगाया. इसके साथ 16 गेंद में पचासा पूरा किया. वे 63 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद चावला के शिकार बने.

 

क्लासन के कमाल से सर्वोच्च स्कोर

 

हैदराबाद की पारी के आखिरी नौ ओवर में मार्करम और क्लासन का विस्फोटक खेल देखने को मिला. दोनों ने मिलकर 107 रन की साझेदारी की और हैदराबाद को आईपीएल इतिहास के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया. क्लासन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 गेंद में अर्धशतक लगाया. उन्होंने हैदराबाद के लिए लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई. वे 80 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद ने 15वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने काफी ढीली गेंदें दीं. हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के दायरे में रही जिन्होंने पहले 12 ओवर में बुमराह से महज एक ओवर कराया. बुमराह ही मुंबई के सबसे इकॉनॉमिकल बॉलर रहे जिनके चार ओवर में केवल 36 रन गए. 

 

ये भी पढ़ें

IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान

IPL 2024: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंद के चिथड़े उड़ाए, अंपायर के हाथ में दिखी बॉल की फोटो ने मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share