भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो चुके बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल रिटेंशन से पहले रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक उड़ाया. मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में 68 गेंद में सैकड़ा ठोका जो इस टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज है. वे 159 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. इससे मध्य प्रदेश ने चार विकेट पर 308 रन बनाकर पारी घोषित की. पाटीदार ने 102 गेंद का सामना किया और 13 चौके व सात छक्के उड़ाए. इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय सीनियर टीम और ए टीम में मौका नहीं मिला. उन्हें इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन वे नाकाम रहे थे. ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया था.
ADVERTISEMENT
31 साल के पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में पंजाब के खिलाफ 90 रन की पारी खेली थी. अब उनके बल्ले से शतक आया है. अगर वे इस तरह की पारियां पहले खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिल जाता. पाटीदार सीजन की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी में नाकाम रहे थे. इंडिया सी की ओर से खेलते हुए वे 13, 44, 40, 42, 0 और 7 रन बना सके थे.
पाटीदार का 13वां फर्स्ट क्लास शतक
अब लगातार दो रणजी मैचों में शानदार बैटिंग के जरिए इस बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी की है. उनका यह फर्स्ट क्लास करियर में 13वां शतक रहा. पाटीदार ने कप्तान शुभम शर्मा (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की. इससे मध्य प्रदेश ने हरियाणा की पिछड़न को उतारा और जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे पाटीदार
पाटीदार ने भारत के लिए तीन टेस्ट खेले हैं लेकिन इनमें वे 63 रन ही बना सके. इस दौरान 32 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. लेकिन वर्तमान प्रदर्शन के जरिए इस बल्लेबाज ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रिटेंशन से पहले मैसेज भेज दिया है. उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले सीजन में अच्छा खेल दिखाया था.
- रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पिच पर किया गोबर का इस्तेमाल, ग्राउंड स्टाफ ने लगाई आग, इस मैच में वो हुआ जो अब तक नहीं देखा
- IND vs NZ: संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी पर लताड़ा, बोले- टी20 की मानसिकता से बाहर निकलो
ADVERTISEMENT