भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एशिया कप 2025 के आयोजन पर संकट खड़ा हो गया है. यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में होना प्रस्तावित है. इस बार बीसीसीआई के पास इसकी मेजबानी है लेकिन वर्तमान हालात में इसका हो पाना मुश्किल लग रहा है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बोर्ड एशिया कप के आयोजन और पाकिस्तान के इसमें शामिल होने या न होने को लेकर जल्द ही फैसला कर सकता है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने छुट्टी मनाने गए लोगों को निशाने पर लिया था और इस दौरान धर्म पूछकर पुरुष पर्यटकों को मारा गया.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को भारतीय बोर्ड के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया, 'देखिए अभी हम एशिया कप को लेकर कोई कमेंट नहीं कर सकते लेकिन सब बातों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेंगे. हम वर्तमान हालात को समझते हैं लेकिन एशिया कप को लेकर फैसला करने के लिए बहुत सारी बातों पर फैसला करना होता है. इन्हें देखने के बाद हमारा स्टैंड तय होगा और आपको बताया जाएगा.'
एशिया कप में एक ग्रुप में रहते हैं भारत-पाक
आमतौर पर एशिया कप में देखा जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच होते हैं. अगर दोनों फाइनल में जाते हैं तो इन मैचों की संख्या तीन तक चली जाती है. ये दोनों पड़ोसी देश आईसीसी इवेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही खेलते हैं. इस वजह से आयोजक इन्हें एक ही ग्रुप में रखते हैं. लेकिन पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से रिश्ते बिगड़े हैं उन हालात में दोनों टीमों का आपस में खेलना बहुत मुश्किल लग रहा है. भारत में पाकिस्तान को लेकर बहुत गुस्सा है. मांग है कि उसका पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए.
सूत्र ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर पूछे जाने पर कहा, 'मैं कुछ नहीं कह सकता. हमें बैठना होगा और चर्चा करनी पड़ेगी. इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'
बांग्लादेश दौरे पर BCCI ने क्या कहा
भारत को कुछ महीनों में बांग्लादेश जाकर भी लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है. लेकिन वहां भी हालात सही नहीं चल रहे. पिछले एक साल में बांग्लादेश में धार्मिक उन्माद बढ़ा है जिससे सुरक्षा से जुड़े मसले खड़े हुए हैं. बीसीसीआई वहां के हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और इस बारे में भी समय आने पर फैसला किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT