IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे भारत के अंडर-19 वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान ने मचाया कोहराम, 56 गेंदों में सेंचुरी ठोक टीम को दिलाई बड़ी जीत

दिल्‍ली प्रीमियर लीग में यश ढुल ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यश ढुल (दाएं)

Story Highlights:

यश ढुल ने दिल्‍ली प्रीमियर लीग के मैच में शतक लगाया.

यश ढुल ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को जीत दिलाई.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे भारत के पूर्व अंडर 19 वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान यश ढुल ने रविवार को 56 गेंदों में शतक ठोक दिया. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में दिल्ली के 22 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की और फिर शतक लगाकर टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. ढुल ने अपनी पारी आठ चौके और सात छक्के लगाए.

ओवल में गेंदबाजी में कमाल करने वाले मोहम्मद सिराज से हुई मैदान पर बड़ी भूल, प्रसिद्ध कृष्णा से मांगनी पड़ी माफी, VIDEO

उन्होंने विकेटकीपर सिद्धार्थ जून (छह गेंदों पर 14 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 1.2 ओवर में 16 रन, युगल सैनी (24 गेंदों पर 36 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.2 ओवर में 82 रन और कप्तान जोंटी सिद्धू (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 79 रन जोड़कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में मदद की.

आईपीएल ऑक्‍शन में रहे थे अनसोल्‍ड

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान रह चुके ढुल 2022 में खिताब जीतने वाली भारत अंडर-19 टीम के कप्तान थे. उन्होंने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्‍यू किया था, लेकिन चार मैचों में केवल 16 रन ही बना सके. धुल 2022 से 2024 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन पिछले साल उन्‍हें लीग में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. नवंबर 2024 में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली की फ्रेंचाइज़ ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और उन्होंने सऊदी अरब में हुई नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ प्रवेश किया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइज़ ने नज़रअंदाज़ कर दिया और वे अनसोल्ड रहे.

2018 भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को भी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था और ढुल की तरह वह भी मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कौन बना चौकों का शूरवीर, भारत-इंग्लैंड में जानिए कौन रहा आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share