बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान, इन दो मैदानों में होंगे मुकाबले, जानिए कहां खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2 अगस्त को बताया कि यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2 अगस्त को बताया कि यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. इसके तहत 11 मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में कराए जाएंगे तो आठ मुकाबले अबू धाबी स्टेडियम में होंगे. एशिया कप 2025 का आगाज अबू धाबी से होगा और खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने तीन में से दो मैच दुबई में जबकि एक अबू धाबी में खेलेगी.

IND vs ENG: क्या है ओवल टेस्ट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड, कितने रन बनाने पर जीतेगी टीम इंडिया!

एसीसी ने भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 का मैच दुबई में 14 सितंबर को रखा है. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर 4 में जाती है तो वहां भी इनकी टक्कर दुबई में ही होगी. भारत एशिया कप में केवल एक ही मैच अबू धाबी में खेलेगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और इसकी मेजबानी भारत के पास है. इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप-2 में रहेंगी वह सुपर-4 में जाएंगी.

एशिया कप 2025 के दो ग्रुप

 

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्‍तान, यूएई और ओमान

ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, हांग कांग

इन ग्रुप की रैंकिंग भी दी गई है. इसके तहत ग्रुप ए में भारत 1, पाकिस्तान 2, यूएई 2 और ओमान 4 नंबर टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका 1, बांग्लादेश 2, अफगानिस्तान 3 और हांग कांग 4 है. यहीं रैंकिंग सुपर-4 में जाएगी और इसी के तहत मैच होंगे.

Asia Cup 2025 फुल शेड्यूल

 

तारीख मैच वेन्यू
9 सितंबर अफगानिस्तान बनाम हांग कांग अबू धाबी
10 सितंबर भारत बनाम यूएई दुबई
11 सितंबर बांग्लादेश बनाम हांग कांग अबू धाबी
12 सितंबर पाकिस्तान बनाम ओमान दुबई
13 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका अबू धाबी
14 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान दुबई
15 सितंबर यूएई बनाम ओमान अबू धाबी
15 सितंबर श्रीलंका बनाम हांग कांग दुबई
16 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान दुबई
17 सितंबर पाकिस्तान बनाम यूएई दुबई
18 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी
19 सितंबर भारत बनाम ओमान अबू धाबी
20 सितंबर बी1 बनाम बी2 दुबई
21 सितंबर ए1 बनाम ए2 दुबई
23 सितंबर ए2 बनाम बी1 अबू धाबी
24 सितंबर ए1 बनाम बी2 दुबई
25 सितंबर ए2 बनाम बी2 दुबई
26 सितंबर ए1 बनाम बी1 दुबई
28 सितंबर फाइनल दुबई

IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया रनों का पहाड़ फिर भी नहीं तोड़ पाए गावस्कर-ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन दिग्गजों को पछाड़ने में रहे कामयाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share