Ben Stokes : पाकिस्तान दौरे पर थे बेन स्टोक्स तो उनके घर में हुई चोरी, अब खोला बड़ा राज

Ben Stokes : इंग्लैंड की टीम जब पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी हुई और इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

Ben Stokes : बेन स्टोक्स के घर में हुई चोरी

Ben Stokes : इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान से मिली हार

Ben Stokes : इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बाकी के दो मैचों में बुरी तरह हार मिली. इस दौरान इंग्लैंड को जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी भी हो गई है. इसको जानकारी खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दी है. स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर रहे तो कैसे एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर में घुसकर चोरी की है. 

बेन स्टोक्स ने दी चोरी की जानकारी 


पाकिस्तान दौरे से वापस अपने घर इंग्लैंड में पहुंचने के बाद बेन स्टोक्स ने बताया कि चोरी से किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इस घटना ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला है. चोरी के समय उत्त्तर पूर्व स्थिति कैसेल ईडन घर में उनकी पत्नी क्लेयर और दोनों बचे लेटन व लिब्बी मौजूद थे. स्टोक्स ने आगे बताया कि चोरी हुई वस्तुओं में 2020 में मिला OBE मेडल, तीन चेन अंगूठी और एक डिज़ाइनल बैग भी शामिल है. स्टोक्स ने अपनी चोरी हुई सभी चीजों की तस्वीर भी पोस्ट की है. 

 

बेन स्टोक्स ने क्या कहा ?


बेन स्टोक्स के घर में जब चोरी हुई तो वह पाकिस्तान के मुल्तान में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. स्टोक्स ने अपनी अपील में लिखा, 

इस अपराध की सबसे बुरी चीज ये है कि जब इसे अंजाम दिया गया. उस समय मेरी पत्नी क्लेयर और दोनों बच्चे मौजूद थे. शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. हम बस यही सोच सकते हैं कि स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी. मैं चोरी हुई कुछ चीजों की तस्वीर शेयर कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि उन्हें पहचाना जा सकता है. मैंने अपनी बहुमूल्य संपत्ति खो दी है. लेकिन तस्वीरें शेयर करने का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को पकड़ना है, जिन्होने इस चोरी को अंजाम दिया है. 

ये भी पढ़ें:

IPL रिटेंशन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था कमाल

टीम इंडिया की बैटिंग लगातार क्यों हो रही है फेल, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तीसरे टेस्ट से पहले बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share