ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत 28 दिन में खत्म, इस धुरंधर ने छीनी नंबर 1 की जगह, अश्विन-जडेजा भी फिसले

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पॉजीशन छिन गई है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं निकाल पाने का नुकसान उठाना पड़ा. बुमराह 2 अक्टूबर को नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे.

Profile

Shakti Shekhawat

India's Jasprit Bumrah gestures as he bowls during the second day of the first Test cricket match between India and New Zealand

India's Jasprit Bumrah gestures as he bowls during the second day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

आर अश्विन को भी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है.

पाकिस्तान के नोमान अली और साजिद खान को ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में भारी फेरबदल हुआ है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टॉप पॉजीशन छिन गई है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं निकाल पाने का नुकसान उठाना पड़ा. बुमराह 2 अक्टूबर को नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे. 28 दिन बाद वे अब तीसरे स्थान पर आ गए. अब साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच गए. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है. वे फरवरी 2019 के बाद पहली बार नंबर वन बने हैं. इससे पहले जनवरी 2018 में वे टॉप पर पहुंचे थे. रबाडा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने का फायदा हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और तीसरी से दूसरी रैंक पर पहुंच गए. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वे दूसरे से चौथे नंबर पर आ गए. उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में कारगर नहीं रहने के चलते दूसरी पॉजीशन गंवानी पड़ी. पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में कमाल के प्रदर्शन का जबरदस्त फायदा हुआ है. वे आठ स्थान की छलांग के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए. वे अब नौवें नंबर पर हैं. गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वे इकलौते पाकिस्तानी बॉलर हैं. नोमान पहली बार इतना ऊपर पहुंचे हैं. 

जडेजा दो पायदान फिसले

 

टॉप-10 में बाकी गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पांचवें, नाथन लायन छठे, श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या सातवें, भारत के रवींद्र जडेजा आठवें और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 10वें नंबर पर हैं. कमिंस और हेनरी को एक-एक व जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है. पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान को भी जोरदार प्रदर्शन का पुरस्कार 12 स्थान की छलांग के साथ मिला है. वे अब 38वें नंबर पर आ गए.

सैंटनर को तगड़ा फायदा

 

पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर भारत की हार कहानी लिखने वाले मिचेल सैंटनर की भी रैंकिंग में मौज हो गई. वे 30 स्थान ऊपर आकर अब 44वें रैंक पर हैं. यह सैंटनर की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share