Suryakumar Yadav Update : आईपीएल 2024 सीजन के लिए जहां सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम से अभी तक मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं जुड़ सके हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होने वाले पहले फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अब स्पोर्ट्स तक को बड़ी अपडेट मिली है. जिसमें सूर्यकुमार यादव की वापसी के बड़े संकेत मिले हैं.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव का दूसरा फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को एनसीए में होना था. लेकिन अभी तक उन्हें फिट होने का क्लीयरंस नहीं मिला है. जिसके चलते वह मुंबई इंडियंस के लिए कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. जबकि मुंबई के तीसरे व चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं.
सूत्रे ने आगे कहा,
चयनकर्ता उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन आईपीएल के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम इंडिया की काफी जरूरत है. इसलिए उन पर दबाव डालने की कोई जल्दी नहीं है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
इस दिन हो सकती है सूर्यकुमार यादव की वापसी
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पिछले साल 2023 के दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका दौरे से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन करवाने के बाद से सूर्यकुमार रिहैब में चल रहे हैं. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सूर्यकुमार अगर मुंबई के लिए तीसरे या चौथे मैच से वापसी करते हैं तो हार्दिक पंड्या वाली टीम को तीसरा मैच एक अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ जबकि चौथा मैच 7 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ घर में खेलना है. इन दोनों में से ही किसी एक मैच में सूर्यकुमार की वापसी हो सकती है. जबकि मुंबई को पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें :-