DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज लगभग हर एक मैच में रनों का अंबार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घरेलू अरुण जेटली मैदान में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शुरू से दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. एक तरफ हेड तो दूसरी तरफ से अभिषेक लगातार चौके और छक्के बरसाते गए. जिससे इन दोनों बल्लेबाजों ने महज 38 गेंदों में ही 131 रन ठोक डाले, जबकि इस दौरान आईपीएल में इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
ADVERTISEMENT
16 गेंद में फिफ्टी ठोक हेड ने रचा इतिहास
ट्रेविस हेड ने मैदान में आते ही कोहराम मचाया और 16 गेंदों में 7 चौके व चार छक्के से आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का जॉइंट रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. इससे पहले 16 गेंदों में हैदराबाद के लिए 50 रन बनाने का कारनामा अभिषेक शर्मा भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं हेड अब आईपीएल इतिहास में महज तीन ओवर या उसके अंदर फिफ्टी पूरी करने वाले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए.
आईपीएल इतिहास में सबसे कम ओवर के भीतर फिफ्टी पूरी करने वाले बल्लेबाज :-
2.5 ओवर - यशस्वी जयसवाल बनाम केकेआर, 2023
2.5 ओवर - केएल राहुल बनाम दिल्ली, 2018
3.0 ओवर - ट्रेविस हेड बनाम दिल्ली, 2024*
SRH के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्द्धशतक : -
16 गेंद - अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
16 गेंद - ट्रेविस हेड बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
18 गेंद - ट्रेविस हेड बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
20 गेंद - डेविड वॉर्नर बनाम चेन्नई, हैदराबाद, 2015
20 गेंद - डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017
सबसे तेज पूरा किया टीम का शतक
हालांकि फिफ्टी पूरी करने के बाद भी हेड का बल्ला नहीं रुका जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में दो चौके और छह छक्के से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम ओवर में टीम का शतक पूरा करने का कारनामा कर दिखाया. अब हैदराबाद की टीम 5 ओवर में ही टीम के स्कोर को 100 या उससे अधिक के स्कोर तक ले जाने वाली पहली टीम बन गई है.
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के हिसाब से) :-
5 ओवर - हैदराबाद बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
6 ओवर - सीएसके बनाम पंजाब, मुंबई 2014
6 ओवर - केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
6.5 ओवर - सीएसके बनाम मुंबई, मुंबई 2015
7 ओवर - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
हेड ने खेली 89 रनों की तूफानी पारी
6.2 ओवर में हेड और अभिषेक ने मिलकर 131 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई. लेकिन तभी अभिषेक शर्मा आउट होकर चलते बने. इसके बाद हेड ने बल्ले से बवाल जारी रखा और वह 32 गेंदों में 11 चौके व 6 छक्के से 89 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके साथ ही पावरप्ले के अंदर सबसे अधिक तीसरी बार फिफ्टी जड़ने के मामले में हेड ने सुनील नरेन की बराबरी कर डाली.
आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी :-
6 - डेविड वॉर्नर
3 - क्रिस गेल
3 - सुनील नरेन
3 - ट्रेविस हेड
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT