ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज के 5वें टेस्ट के लिए किसी भी स्पिनर को टीम के भीतर नहीं रखा है. इससे ये कहा जा रहा है कि क्या स्पिनर्स का भविष्य खतरे में है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी मौजूद थे. वहीं इंग्लैंड की टीम में स्पिनर शोएब बशीर थे लेकिन इसके बाजूद दोनों टीमों ने स्पिनर्स को जगह नहीं दी.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड का सुपरस्टार ILT20 में चोटिल, T20 World Cup 2026 खेलने पर सवाल
1888 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि मर्फी का टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार ऐसा हुआ है जब साल 1888 के बाद टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किसी स्पिनर को नहीं खिलाया है. इस मुद्दे पर अब साइमन कैटिच ने सवाल उठाए हैं. कैटिच ने कहा कि, क्या इससे भारतीय स्पिनर्स का भविष्य सही नहीं है.
क्या बोले साइम कैटिच?
सिडनी टेस्ट देखना काफी दिलचस्प है क्योंकि दोनों टीमें बिना स्पिनर्स के खेल रही हैं. मेरे समय में ऐसा कुछ नहीं सुनने को मिलता था. लेकिन आप यहां सेलेक्टर्स या फिर स्टीव स्मिथ को दोषी नहीं ठहरा सकते. क्योंकि कंडीशन देखने के बाद ही आप फैसला लेते हो. लेकिन अब देखना होगा कि ये टेस्ट मैच कितने दिन तक चलता है. लेकिन जिस तरह से स्पिनर्स के साथ हो रहा है उससे काफी टेंशन बढ़ रही है.
बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल 211 रन पर खत्म किया. इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवाए. जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. रूट 72 रन पर नाबाद रहे. वहीं ब्रूक ने नाबाद 78 रन ठोके. इंग्लैंड के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. हालांकि चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और मैच जीता. लेकिन दोनों टीमों के बीच असली टक्कर देखने को नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा प्रदर्शन किया. इस सीरीज पर इंग्लैंड को अपनी ऑफ फील्ड हरकतों के चलते काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी.
नीतीश को ODI टीम में चुनकर क्या भारत ने गलती की, पूर्व क्रिकेटर ने ये क्या कहा
ADVERTISEMENT










