विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रन पर आउट होने के बाद अंपायर पर भड़क गए. आउट होने के बाद वो आपे से बाहर हो गए थे. इतना ही नहीं पवेलियन लौटते हुए उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर भी मारा. दरअसल बात तीसरे ओवर की है. हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने गेंदबाज को कैच थमा दिया. जिसके बाद मैदान पर जमकर तमाशा हुआ.
ADVERTISEMENT
कोहली के अनुसार राणा की वो बॉल नो बॉल थी. कोहली का मानना था कि गेंद उनके कमर से ऊपर थी और उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया, मगर अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया. रिप्ले में साफ नजर आया कि कोहली क्रीज से बाहर थे और अगर वो अपने नॉर्मल बैटिंग स्टांस में होते तो गेंद उनके कमर से नीचे थी. जिसके परिणाम स्वरूप थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने उनके खिलाफ फैसला दिया. राणा की उस स्लो फुल टॉस गेंद को फेयर डिलीवरी ही माना गया. स्क्रीन पर इस नतीजे को देखकर कोहली भड़क गए. वो टीवी अंपायर के फैसले से नाखुश थे.
अंपायर पर भड़के विराट कोहली
थर्ड अंपायर के फैसले के बाद कोहली की इस मामले पर अंपायर से बहस हो गई. इतना ही नहीं जाते-जाते उन्होंने अंपायर को कुछ कहा. बाहर आने के बाद उन्होंने मैदान पर जोर से अपना बल्ला दे मारा. उनका गुस्सा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. बल्ले को मैदान पर मारने के बाद उन्होंने गुस्से में ग्लव्स से डस्टबिन को भी गिरा दिया. उनके गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली के पवेलियन लौटने के बाद भी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अंपायर से इस बारे में चर्चा जारी रखी. कोहली गुस्से में मैदान से बाहर गए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT