ब्रायन लारा ने विआन मुल्डर की पारी पर तोड़ी चुप्पी, 400 रन से चूकने के की खास गुजारिश

ब्रायन लारा ने विआन मुल्डर के 400 रन से चूकने के बाद कहा कि उन्हें वो रिकॉर्ड बनाना चाहिए था क्योंकि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विआन मुल्डर और ब्रायन लारा

Story Highlights:

ब्रायन लारा ने विआन मुल्डर के 400 रन से चूकने के बाद रिएक्शन दिया है

लारा ने कहा कि उन्हें वो रिकॉर्ड बनाना चाहिए थे

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर विआन मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 367 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया. वे टेस्ट क्रिकेट में 350 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने. मुल्डर के पास वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी. इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था.

IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्‍टोक्‍स की चोट पर इंग्‍लैंड के उपकप्‍तान ओली पोप ने दी लेटेस्‍ट अपडेट

लारा ने का पहला रिएक्शन

मुल्डर ने बताया कि उन्होंने लारा से इस बारे में बात की. लारा ने कहा कि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी. मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट को बताया, "लारा ने मुझसे कहा कि मैं अपनी खुद की विरासत बना रहा हूं और मुझे रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होते हैं और अगर मुझे फिर ऐसा मौका मिले तो मैं उनके रिकॉर्ड से ज्यादा रन बनाऊं."

मुल्डर ने आगे कहा, "लारा का नजरिया दिलचस्प था, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही फैसला लिया. मेरे लिए खेल का सम्मान सबसे जरूरी है." वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने मुल्डर के फैसले पर सवाल उठाए. गेल ने टॉकस्पोर्ट से कहा, "मुल्डर ने गलती की. उन्हें 400 रन का पीछा करना चाहिए था. यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका था. उन्होंने इसे गंवा दिया." मुल्डर का यह फैसला क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बहस का विषय बना हुआ है.

क्या बोले मुल्डर?

मुल्डर ने कहा कि वे रिकॉर्ड लारा जैसे महान खिलाड़ी के पास छोड़ना चाहते थे और उस समय पारी खत्म करना सही लगा. उन्होंने कोच शुकरी कॉनराड के साथ इस पर चर्चा करने की बात भी कही. मुल्डर ने कहा, "पहले, मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन थे और हमें गेंदबाजी शुरू करनी चाहिए. दूसरा, ब्रायन लारा एक लेजेंड हैं. उनके जैसे खिलाड़ी को यह रिकॉर्ड रखने का हक है. अगर मुझे फिर मौका मिला, तो मैं ऐसा ही करूंगा. मैंने शुकरी कॉनराड से बात की और वे भी यही सोचते थे. ब्रायन लारा एक लेजेंड हैं, और वे इस रिकॉर्ड के हकदार हैं."

नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद क्‍यों की पैट कमिंस की तारीफ, अंग्रेजो के खिलाफ क्‍या था प्‍लान?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share