निकोलस पूरन की एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर में एंट्री कर ली है. एलिमिनेटर में न्यूयॉर्क ने ट्रेंट बोल्ट की बैटिंग के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दो विकेट से मात दी . दूसरे क्वालिफायर में न्यूयॉर्क का सामना अब टेक्सास सुपर किंग्स से होगा, जो पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए पहले क्वालिफायर में पहुंची थी, मगर वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण धुल गया और पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के कारण फ्रीडम सीधे फाइनल में पहुंच गई. वहीं पहले क्वालिफायर में पहुंचने के कारण सुपर किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिला. न्यूयॉर्क और सुपर किंग्स के बीच दूसरा क्वालिफायर 11 जुलाई को खेला जाएगा और इस मैच के विजेता का सामना 13 जुलाई को फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम से होगा.
ADVERTISEMENT
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड में जीती ऐतिहासिक सीरीज, चौथे T20I में छह विकेट से धूल चटा हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल
एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो बोल्ट की खौफनाक गेंदबाजी के आगे यूनिकॉर्न्स की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई. बोल्ट ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. उनके अलावा रुशिल उगरकर ने 3.1 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लिए. यूनिकॉर्न्स की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन जेवियर बार्टलेट ने बनाए.
बोल्ट का बल्ले से कमाल
132 रन के जवाब में उतरी न्यूयॉर्क को मोनांक पटेल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 43 रन की पार्टनरशिप हुई. मैथ्यू शॉर्ट ने डिकॉक को बोल्ड करके इस ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ा. सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर डिकॉक को बोल्ड करने के बाद शॉर्ट ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन को भी बोल्ड कर दिया. डिकॉक ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए तो पूरन महज एक रन ही बना पाए और फिर 13वें ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट ने मोनांक पटेल का भी शिकार कर लिया. मोनांक 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद तो न्यूयॉर्क की पारी लड़खड़ा गई थी और देखते ही देखते न्यूयॉर्क ने 98 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद तो मुकाबला काफी रोमांचक हो गया. ऐसे समय में ट्रेंट बोल्ट ने बल्ले से जिम्मेदारी संभाली. 16.5 ओवर में 108 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद बोल्ट ने 13 गेंदों में नॉटआउट 22 रन बनाकर न्यूयॉर्क को जीत दिला दी.
आखिरी ओवर का रोमांच
न्यूयॉर्क को आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. क्रीज पर बोल्ट और नोस्टहुश केंजीगे खड़े थे. बोल्ट ने ओवर की शुरुआती गेंद पर दो रन जोड़े और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर को बराबर कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर केंजीगे ने सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी.
एशिया कप 2025 पर लेटेस्ट अपडेट, इन तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है टूर्नामेंट, BCCI को इस बात का है इंतज़ार
ADVERTISEMENT