Exclusive | लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्तान केएल राहुल क्यों हैं ख़ास, मेंटोर गंभीर ने खोला राज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का मंच तैयार हो चुका है. 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली नीलामी के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी कमरकस तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच आईपीएल में शामिल नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का नया 'लोगो' लांच कर दिया है. जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोएंका और उनकी टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत की. इस चर्चा में गंभीर ने केएल राहुल की कप्तानी के बारे में कहा कि उससे बढ़िया विकल्प इस समय कोई नहीं हो सकता था.

 

राहुल की ये है खासियत 
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में लखनऊ टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाए जाने के बारे में गौतम गंभीर ने कहा, "एक कप्तान में सबसे ज्यादा ख़ास चीज बैलेंस होना चाहिए. टीम जीत रही हो या फिर हार रही हो, उसमें एक बैलेंस होना चाहिए. केएल राहुल हमारे लिए बहुत ही ख़ास है. क्योंकि एक ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी करता है, विकेटकीपिंग करता है और कप्तानी भी करता है. इससे बढ़िया क्या विकल्प हो सकता है. पिछले दो से तीन सालों में उन्होंने जिस तरह से रन बरसाए हैं. उसको देखते हुए उनपर कोई शक नहीं कर सकते हैं. वह बहुत ही बढ़िया पसंद हैं."

 

वहीं इस साक्षात्कार में मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने टीम के 'लोगो' को लेकर कहा, "लखनऊ का 'लोगो' जो डिजाईन किया है उसमें बैट, गेंद और बेल्स हैं जबकि भारत के तिरंगे के तीन रंग शामिल है. इसके अलावा 'लोगो' को एक पेड़ का आकार दिया गया है. आशा करता हूं कि हमारा लोगो फैंस को पसंद आए."

 

बता दें कि आईपीएल के आगामी 15वें सीजन में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में खेलती नजर आएंगी. जिसके लिए लखनऊ ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है. जबकि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को रिटेन किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार आईपीएल का आगामी सीजन 27 मार्च से शुरू हो सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share