'उन्हें लगा कि चुने हुए खिलाड़ी मुझसे बेहतर हैं', टी20 वर्ल्ड कप में चयन को लेकर धवन का बड़ा खुलासा

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था जहां टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था जहां टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. विराट कोहली एंड कंपनी को अपने ओपनिंग मुकाबले में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने काफी बदलाव किया था जहां वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर और आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया था. वहीं रेगुलर खिलाड़ी शिखर धवन, युजवेंद्र चहल को टीम में मौका नहीं मिला था. धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने पर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 


मैं निराश था

टी20 टीम में नाम न आने पर धवन ने कहा था कि, वो काफी ज्यादा निराश हो गए थे. धवन ने कहा कि, मैं काफी पॉजिटिव इंसान हूं. पिछले साल मैंने टीम की कमान संभाली, मेरे लिए सपना सच होने जैसा था. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें लगा कि जो टीम चुनी गई है उसमें मुझसे बेहतर खिलाड़ी हैं. लेकिन मुझे इससे दुख नहीं हुआ. सेलेक्टर्स जो भी फैसला लेते हैं. मैं उसका सम्मान करता हूं. जिंदगी में आपके साथ ऐसा होता है. आपको ये सबकुछ मानकर अपना काम करते रहने होता है. मैं सिर्फ उसी चीज पर फोकस करता हूं जिसपर मेरा कंट्रोल होता है. और मैं वही करता हूं जो मुझे कहा जाता है.


धवन इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पंजाब की टीम फिलहाल टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. टीम का फाइनल मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. ऐसे में धवन का कहा है कि, मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं. मुझे लगता है कि हमें बैटिंग यूनिट और बॉलिंग यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमें लगातार ऐसा करते रहना होगा. अगर हम ऐसा करते हैं तो हम अच्छे पोजिशन में आ सकते हैं.


धवन का धमाल

शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 421 रन बनाए हैं. 36 वर्षीय धवन 2012, 2016, 2019, 2020 और 2021 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ टी20 टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 



    यह न्यूज़ भी देखें

    Share