आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा। झटका इस बात से लगा जब टॉस के वक्त ये ऐलान हुआ कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मगर ठीक इसी खबर के बाद एक चौंकाने वाली खबर भी आई। खबर ये कि पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह इस मैच में मुंबई के लिए डेब्यू करेंगे। ऐसे में सभी के मन में सवाल हुआ कि आखिर अनमोलप्रीत सिंह आखिर हैं कौन जिन्हें इतने बड़े मंच पर इतना बड़ा मौका दिया गया। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर अनमोलप्रीत सिंह कौन हैं।
ADVERTISEMENT
पंजाब के पटियाला में जन्में अनमोलप्रीत बांए हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने रणजी के अपने पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी थी। मात्र 19 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए 125.50 की औसत से 753 रन बनाए थे। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला।
अंडर-19 विश्वकप में की थी धमाकेदार बल्लेबाजी
अनमोलप्रीत 2016 में ICC अंडर-19 विश्वकप खेले थे और भारतीय टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक ले गए थे। अनमोलप्रीत ने विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जिसके चलते भारत ने मुकाबला 97 रन से जीता था। घरेलू सीजन और विश्वकप में अच्छे प्रर्दशन के चलते अनमोलप्रीत को 2018 में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया।
घरेलू सीजन में मचा चुके हैं सनसनी
अनमोलप्रीत ने पंजाब के लिए 2014-15 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो मैच खेले थे। इसके बाद 2017-18 में पंजाब के लिए अपना पहला रणजी मुकाबला खेला और अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। अपने तीसरे ही मुकाबले में अनमोलप्रीत ने छ्त्तीसगढ़ के खिलाफ 267 रनों की पारी खेली और वह सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 753 रन बनाए। उनका औसत 125.50 का रहा। उन्हें 2018 में दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। वहां भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
ADVERTISEMENT