इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 6वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से जारी है. जिसमें टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनने वाले फाफ डुप्लेसी के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करके दिखाया. हालांकि इसी बीच केकेआर के लिए उनके धाकड़ ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलने उतरे और अब दुनिया में सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह 6वें स्थान पर आ गए हैं. ऐसे में केकेआर (RCB vs KKR) को रसेल के 400वें टी20 मैच में बड़े धमाके की उम्मीद होगी.
ADVERTISEMENT
अपने करियर के दौरान सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है :-
582 मैच - कीरोन पोलार्ड
523 मैच - ड्वेन ब्रावो
472 मैच - शोएब मलिक
463 मैच - क्रिस गेल
411 मैच - रवि बोपारा
400 मैच - आंद्रे रसेल
रसेल पर टिकी उम्मीदें
वहीं मैच की बात करें तो पिछले मैच में आसानी से जीतने वाली केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसके 46 रन के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसमें अजिंक्य रहाणे (9), वेंकटेश अय्यर (10), श्रेयस अय्यर (13) और नितीश राणा (10) का नाम शामिल है. बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में आकाश दीप ने दो तो मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लेकर केकेआर के टॉप आर्डर को चलता कर दिया. इस तरह मैच की शुरुआत से ही बैकफुट पर जाने वाली कोलकाता को अब आंद्रे रसेल से 400वीं टी20 मैच में बड़ी उम्मीदें होंगी.
ADVERTISEMENT