IPL 2022: धोनी का ओपनर दिल्ली को देगा खिताबी जीत का मंत्र, टीम में मिली अहम जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन का आगाज बस कुछ ही दिनों के भीतर होने वाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन का आगाज बस कुछ ही दिनों के भीतर होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. इस बीच दिल्ली कैपिट्लस (Delhi Capitals) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ओपनर और धोनी (Dhoni) के साथी शेन वॉटसन को यहां दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. 40 साल का ये बल्लेबाज अब दिल्ली कैपिटल्स टीम की मदद करता हुआ नजर आएगा. दिल्ली की कोचिंग स्टाफ में पहले ही रिकी पॉन्टिंग, प्रवीण आमरे, अजित अगरकर और जेम्स होप्स का नाम शामिल हैं.

 

टीम का ये पद मिलने पर वॉटसन ने कहा कि, आईपीएल, दुनिया का बेस्ट टी20 लीग है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास कई सारी यादें हैं. इसमें सबसे पहले राजस्थान के लिए साल 2008 की वो यादगार जीत है. उस दौरान टीम की कमान शेन वॉर्न के हाथों में थीं. इसके बाद शेन वॉटसन बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में मैं अब रिकी पॉन्टिंग जैसे महान खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं. पॉन्टिंग एक बेहतरीन कप्तान और लीडर रह चुके हैं और अब मैं उनके भीतर कोचिंग देने के लिए तैयार हूं. फिलहाल पूरी दुनिया में वो बेस्ट कोच हैं. 

 

मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं

वॉटसन ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी दमदार है. यही समय है जब वो अपना पहला टाइटल जीत सकते हैं. मैं टीम का साथ देने और लड़कों की मदद करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि, वॉटसन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है. वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 ओवर फॉर्मेट में दो बार चैंपियन बनी टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें साल 2007 और 2015 शामिल है.

 

कमाल के हैं वॉटसन

साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 190 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले हैं. वॉटसन ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट अपने नाम किए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में ये खिलाड़ी राजस्थान के साथ साल 2008 खिताब और चेन्नई के साथ साल 2018 खिताब पर कब्जा कर चुका है. वॉटसन ने इस टूर्नामेंट में कुल 3875 रन और 92 विकेट अपने नाम किए हैं.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share