रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. केकेआर को 3 विकेट से मात देकर फाफ एंड कंपनी ये कारनामा किया. श्रीलंका (Sri Lanka) के लेग स्पिनर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 4 विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच भी रहे. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने केकेआर को बैकफुट पर ढकेल दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम सिर्फ 128 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
10.75 करोड़ रुपए में खरीदे गए इस गेंदबाज ने श्रेयस अय्यर और सुनील नरेन को पहले अपना शिकार बनाया और फिर शेल्डन जैक्सन को आउट किया. इसके बाद केकेआर की टीम संभल नबीं पाई. लेकिन 15वें ओवर में उन्होंने जैसे ही टिम साउदी को पवेलियन भेजा उनके सिर पर पर्पल कैप सज गया और इस तरह 20 रन देकर पूरे मैच में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. इन सबके बीच विकेट लेने के बाद हसरंगा का जश्न मनाने के अंदाज अब काफी ज्यादा वारल हो रहा है.
विकेट लेने के बाद मनाते हैं अलग तरह का जश्न
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हसरंगा ने जब ये पूछा गया कि विकेट लेने के बाद वो इस तरह का अलग सेलिब्रेशन क्यों करते हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि, वो पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार नेमार जूनियर से काफी ज्यादा प्रभावित हैं, इसलिए उन्हें इस तरह का जश्न मनाना पसंद है.
मैच की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. मैं काफी खुश हूं. ओस के कारण गेंद डालने में काफी दिक्कत होती है. मेरे फेवरेट फुटबॉलर नेमार हैं और इसलिए मैं इस तरह का जश्न मनाता हूं. जब मैं खेलने के लिए जाता हूं तो मैं कोई दबाव नहीं लेता. बता दें कि इससे पिछले मुकाबले में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 40 रन बनाए थे. श्रीलंका का ये स्पिनर नेमार की तरह सेलिब्रेट करके विकेट लेने का जश्न मनाता है.
ADVERTISEMENT