LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स की हार पर भड़के गौतम गंभीर, मैच के बाद खिलाड़ियों को लगाई जमकर डांट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पुणे के एमसीए स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरी टीम कुल 82 रन पर आउट हो गई. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अंत में 62 रनों से मैच हार गई. टेबल टॉपर्स गुजरात से हार के बाद, लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हारना ठीक है, लेकिन हौंसला खो देना अस्वीकार्य है. यह कहते हुए कि लखनऊ में खेल भावना की कमी है, दो बार के पूर्व आईपीएल विजेता कप्तान ने कहा कि आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में कमजोर होने के लिए कोई जगह नहीं है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम भले ही टॉस हार गई हो, लेकिन उन्होंने गुजरात के बल्लेबाजों के लिए स्कोर करना काफी कठिन बना दिया था और उन्हें 20 ओवरों में 144/4 पर सिमट दिया. लेकिन गुजरात ने के गेंदबाजों ने लखनऊ की बल्लेबाजों की उनसे भी ज्यादा बुरी हालत कर दी और किसी को भी क्रीज पर टिकने नहीं दिया.

 

गौतम की गंभीर डांट

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम के भीतर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को काफी कुछ कहा. इस दौरान उन्होंने डांट भी लगाई और खिलाड़ियों को प्रेरणा भी दिया जिससे वो टूर्नामेंट में आगे बढ़ सके. LSG ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें गंभीर मैच के बाद खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. गंभीर ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि आज हमने लड़ाई लड़ी ही नहीं. हम कमजोर नजर आए. ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कमजोर नजर आने की कोई गुंजाइश नहीं है. हारने में कोई बुराई नहीं है. मैच में एक टीम जीतेगी, एक हारेगी. लेकिन हार मान जाना बहुत गलत है. आज हमने इस टूर्नामेंट में टीमों को हराया है और इस टूर्नामेंट में हम बहुत अच्छा खेले हैं.' बता दें कि गौतम गंभीर का ये वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

गंभीर ने आगे कहा, 'उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हम इसकी उम्मीद भी करते हैं. वह विश्वस्तरीय टीम हैं और उनके पास विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. लेकिन आप इंटरनेशनल गेंदबाजों के खिलाफ खेल रहे हैं और हम चाहते हैं कि टीमें हमें चुनौतियां दें. हम चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं और इसीलिए हम प्रैक्टिस करते हैं.'

 

सुपर जायंट्स की ओर से दीपक हुड्डा (27) शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (11) और आवेश खान (12) ही दोहरे अंक पर पहुंच पाए. इस जीत से टाइटंस के 12 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गए हैं और उसने प्ले आफ में जगह बना ली है. लखनऊ की टीम 12 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share