मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ केएल राहुल (Kl Rahul) का बल्ला इतने शोर क्यों मचाता है, इस बात का सबूत इसी से मिल जाता है कि राहुल ने एक और शतक ठोक डाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 37वें मैच में नाबाद 103 रन बनाए. राहुल ने मौजूदा सत्र में अपना दूसरा शतक जमाया, दोनों शतक 8 दिनों के अंतराल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही आए हैं. राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए, पावर हिटिंग के एक और शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए. यह लखनऊ के कप्तान का चौथा आईपीएल शतक और उनके पसंदीदा फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरा था.
ADVERTISEMENT
इस बीच, केएल राहुल भी विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी जब उन्होंने अपने 4 में से 2 शतक गुजरात लायंस के खिलाफ बनाए थे.
आईपीएल में सर्वाधिक शतक
क्रिस गेल - 142 मैचों में 6
विराट कोहली - 215 मैचों में 5
जोस बटलर - 72 मैचों में 4
केएल राहुल - 102 मैचों में 4
शेन वॉटसन - 145 मैचों में 4
डेविड वार्नर - 155 मैचों में 4
राहुल ने टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक बनाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. राहुल के पास भारत के लिए 2 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और उनके 4 आईपीएल शतक हैं.
भारतीयों द्वारा सर्वाधिक टी20 शतक
रोहित शर्मा - 6
केएल राहुल - 6
विराट कोहली - 5
सुरेश रैना - 4
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक
4 - कोहली (2016)
3 - बटलर (2022)
2 - राहुल (2022)*
2 - धवन (2020)
2 - गेल (2011)
2 - वाटसन (2018)
2 - अमला (2017)
ओपनर के रूप में पहली 70 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर
30: केएल राहुल*
24: डेविड वॉर्नर
22: क्रिस गेल
22: विराट कोहली
21: अजिंक्य रहाणे
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने शतक लगाया और 62 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे.
ADVERTISEMENT