SRH vs RR: राजस्थान की जीत के पीछे इस मास्टरमाइंड का सबसे बड़ा हाथ, जीत के बाद सैमसन ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम सीजन के पहले ही मैच में नए रंग में दिखी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम सीजन के पहले ही मैच में नए रंग में दिखी. संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में खेल रहे हर खिलाड़ी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा था. और अंत में नतीजा यही रहा कि टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर 61 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम यहां शुरुआत से ही हैदराबाद से हर डिपार्टमेंट में आगे थी. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पूरी तरह जिम्मेदारी उठाई और 27 गेंदों में 55 रन ठोक हल्ला बोल दिया. इस तरह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. ऐसे में अब संजू सैमसन ने जीत के पीछे के मास्टरमाइंड का खुलासा किया है.


टीम को बनाने में कई लोगों का दिमाग

जीत के बाद कप्तान संजू सैमसने कहा कि, "मुझे लगता है कि हमने जो सोचा था उससे अलग विकेट था. यदि आप टेस्ट मैच लेंथ पर हिट करते हैं तो विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था. फिलहाल लंबे समय तक कोई लक्ष्य नहीं है. टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है. मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया. मैंने स्कोरिंग के सही अवसर चुने. विकेट में समय बिताने की कोशिश की. संगकारा जैसे लीडर मेरी बहुत मदद करते हैं. सही टीम चुनने के लिए बहुत सारे क्रिकेटिंग दिमाग लगे हैं. इस सीजन में हम बहुत अच्छे सपने लेकर आए हैं. हमारे मालिक हमारा बहुत ख्याल रखते हैं. बहुत सारी अच्छी टीमें हैं ऐसे में हम एक मैच को फोकस करके चल रहे हैं.


मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में स्पेशल पारी खेली. वे 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. 


जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए. वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. हैदराबाद के दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इसमें राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन शामिल हैं. इस तरह राजस्थान की टीम ने 61 रन से मैच जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. टीम इस बार आईपीएल के पहले सीजन के अपने लेजेंड्री कप्तान शेन वॉर्न को याद कर खेल रही है.


संजू सैमसन के नाम बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-


110 - संजू सैमसन*

109 - शेन वॉटसन

 67 - जोस बटलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share