सूर्य कुमार यादव को सबसे पहले जिसने 'SKY' कहकर पुकारा, वो अब विरोधी टीम को चैंपियन बनाने में जुटा

भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा समंदर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को माना जाता है और हर साल इस टी20 लीग से कई खिलाड़ी मोती की तरह चमक कर विश्व पटल पर छा जाते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा समंदर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को माना जाता है और हर साल इस टी20 लीग से कई खिलाड़ी मोती की तरह चमक कर विश्व पटल पर छा जाते हैं. इसी आईपीएल के समंदर से 'SKY' यानि सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी निकले हैं जो इन दिनों हर एक फैंस के स्टार बने हुए हैं. ऐसे में सूर्य कुमार यादव ने अब एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि क्रिकेट के मैदान में उन्हें सबसे पहले 'SKY' गौतम गंभीर ने कहा था. जो इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स को बतौर मेंटोर आईपीएल चैंपियन बनाने में जुटे हुए हैं. 


टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' यूट्यूब शो में कहा, "जब मैं 2014 में केकेआर गया था तो गौती (गौतम गंभीर) भाई ने मुझे पीछे से दो-तीन बार 'SKY' कहा था. मैंने ध्यान नहीं दिया. फिर उन्होंने कहा, 'मैं आपको ही बुला रहा हूं. अपने नाम के शुरूआती अक्षर देखें!' तभी मुझे एहसास हुआ कि हाँ यह 'SKY' है."


2014 से 17 तक केकेआर का हिस्सा थे सूर्य 

गौरतलब है कि साल 2014 में आईपीएल के दौरान सूर्य कुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते थे और उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. ऐसे में गंभीर ने सूर्य को पूरा मौका दिया. वहीं से उनका नाम इस लीग में सामने आया और देखते ही देखते वह विश्व पटल पर छा गए. साल 2014 में केकेआर के चैंपियन बनने के बाद वह 2017 तक केकेआर के लिए खेले. जबकि साल 2018 में सूर्य कुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल कर लिया और तबसे वह इसी फ्रेंचाइजी में बने हुए हैं.  


सचिन से जुड़ा किस्सा किया साझा 

ऐसे में जब सूर्य पहली बार मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में गए उस समय को याद करते हुए कहा, "जब मैं पहली बार मुंबई के ड्रेसिंग रूम में गया, तो बैठने के लिए कोई जगह नहीं थी. मैं अपने किट बैग के साथ खड़ा था. तेंदुलकर एक गणेश की मूर्ति के पास बैठते थे. उन्होंने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और तब से मैं वहीं बैठता हूँ. अगर भगवान ने आपको अपने पास बैठने के लिए कहा है, तो हमेशा ऐसा ही करें."


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share