9 साल से IPL में मौका न मिलने पर छलका टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का दर्द, कहा - फिर से अन्सोल्ड रहा तो...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे बड़ी लीग माना जाता है. आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बहुत से युवा खिलाड़ी दिए है. भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर युवा का सपना आईपीएल खेलने का होता है. जो खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करता है उसे देश की क्रिकेट टीम में मौका मिलने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है. लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा है जो देश के घरेलू क्रिकेट कई बार टीम इंडिया का भी हिस्सा तो रहा है लेकिन उसे अभी तक आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला. यह क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं और शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.

 

आईपीएल में आज तक नहीं मिला खरीददार 
बंगाल की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन देश की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. ईश्वरन पिछले साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे. फिर साल के अंत में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया था. भारतीय टीम में शामिल होने और बंगाल की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले ईश्वरन ने इस बार आईपीएल में किसी टीम के द्वारा चुने जाने की संभावना जताई क्योंकि ईश्वरन पिछले 9 साल से आईपीएल में खेलने के लिए ऑक्शन में अपना नाम देते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है.

 

2014 से आईपीएल खेलने का सपना
अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने आईपीएल में खेलने को लेकर क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, कि "साल 2014 से मैं अपना नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए भेज रहा हूं लेकिन कभी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इस साल मैं नौवीं बार कोशिश कर रहा हूं. मैं बार-बार अपना नाम क्यों ऑक्शन के लिए भेजता हूं. क्योंकि मुझे भरोसा है कि मैं टी-20 फॉर्मेट का अच्छा प्लेयर हूं और मेरे आंकड़े इसका समर्थन करते हैं. अगर फिर से मैं अनसॉल्ड रहता हूं तो यह मेरे ऊपर है कि मैं खुद पर भरोसा करूं लेकिन उसके लिए घरेलू क्रिकेट की जरूरत होगी."


रणजी ट्रॉफी में लगाया रनों का अंबार 
पिछले 2 साल से अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 46.62 की औसत से 1119 रन बनाए हैं और इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. भारतीय टीम में चयन के बारे में उन्होंने कहा, "पिछले साल 30 मई को मुझे भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी मिली तब मैं मुंबई में क्वारंटीन पूरा कर रहा था. मैंने लंच के वक्त वो जर्सी पहनी और डिनर के बाद उतारी क्योंकि मैं भारत के लिए खेलने की फीलिंग को पूरी तरह से महसूस करना चाहता था."

 

वहीं, आगे घरेलू क्रिकेट पर बात करते हुए ईश्वरन ने कहा कि कोरोना की वजह से भारतीय घरेलू क्रिकेट पिछले 2 सालों में काफी प्रभावित हुआ है. पिछले साल रणजी ट्रॉफी नहीं हो पाई. इस बार भी इसकी शुरुआत फरवरी में होगी, कोरोना की वजह से घरेलू क्रिकेट में सब कुछ बदल गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share