IPL 2022 फाइनल का बदल गया वक्त, किस शहर और स्टेडियम में होगा आयोजन, सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2022 Time Update: आईपीएल 2022 का फाइनल शाम 7:30 बजे के बजाय 8 बजे शुरू होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक समापन समारोह की योजना बनाई है। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान शो के मुख्य आकर्षण होंगे।

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. वैसे-वैसे फैंस में इस बात को लेकर उत्सुकता भी बढती जा रही है कि आखिर मुंबई और पुणे में होने वाले लीग मुकाबलों के बाद आईपीएल 2022 का फाइनल किस मैदान में खेला जाएगा. इसको लेकर स्पोर्ट्स तक को बड़ी जानकारी मिली है. जिसमें बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा और इसके समय में बड़ा बदलाव हुआ है. 

 

स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा, "इस बार क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है. जिसके चलते फाइनल मुकाबला साढ़े सात की बजाए आठ बजे शाम से खेला जाएगा. इसके अलावा बीसीसीआई ने कई विदेशी क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ आईसीसी के सदस्यों को भी इसके लिए आमंत्रण भेजेगा. जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा." आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है.

 

कोलकाता में होंगे प्लेऑफ और मिल सकता है नया चैंपियन 
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसके सिर्फ चार मैच की बचे हुए हैं. जिसके बाद आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले बचे हुए हैं और 24 मई से इनकी शुरुआत होगी. इसमें पहले दो मुकाबले कोलकाता और उसके बाद क्वालीफायर 2 अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबका भी इसी मैदान में खेला जाना तय हुआ है. प्लेऑफ की बात करें तो आईपीएल में पहली बार भाग लेने वाली गुजरात और लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि अंतिम दो स्थानों के लिए अभी पांच टीमों के बीच जंग जारी है. हालांकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है. इनके अलावा दो बार की चैंपियन केकेआर को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. ऐसे में इस बार आईपीएल 2022 में नई टीम विजेता बनकर सामने आ सकती है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share