इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का रोमांच जारी है और इस दौरान जहां कई बल्लेबाज अपनी आतिशी पारी से सबका दिल जीत रहे हैं. वहीं कई गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खेमे में एक ऐसा बल्लेबाज भी शामिल है. जो हर मैच में एक अनूठा काम करता नजर आ रहा है. आरसीबी के 'धोनी' यानि फिनिशर बने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस आईपीएल सीजन अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसका आलम यह रहा कि वह पिछले 7 मैचों में 6 बार नाबाद रहे हैं जबकि सिर्फ एक बार ही वह आउट हुए हैं. इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कार्तिक का एक कैच भी छूटा. हालांकि कार्तिक आईपीएल में 102 गेंद खेलकर सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं.
ADVERTISEMENT
कार्तिक का कमाल जारी
गौरतलब है कि लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर की शुरुआत खराब रही थी और पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (4) के बाद विराट कोहली दुश्मंता चमीरा की पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार होकर शून्य पर चलते बने थे. इस तरह आरसीबी के पहले ही ओवर में दो विकेट गिर चुके थे. तभी दूसरे छोर पर डटे कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 96 रनों की अपने आईपीएल करियर की सर्वोच्च पारी खेली और शतक से चूक गए. इसी बीच उनके साथ मैच के अंत में बल्लेबाजी करने वाले 8 गेंद में एक छक्के से 13 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. इस तरह कार्तिक 7 मैचों में 210 के तूफानी औसत के साथ आईपीएल के जारी सीजन में अभी तक 210 रन बना चुके हैं. उनके आईपीएल में 7 मैचों में खेली गई 32, 14, 44, 7, 34, 66 और 13 रन की पारियां हैं.
बैंगलोर ने दिया 182 रनों का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसी चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकर दमदार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को खराब शुरुआत से उबरते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 181 रन बनाए. डु प्लेसी ने सतर्क शुरुआत के बाद 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी की. उन्होंने शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम आठवें ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर ने 25 जबकि दुष्मंता चमीरा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
ADVERTISEMENT