इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां इसकी शुरुआत 26 मार्च से हुई थी. 2 महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस त्योहार में कब, कहां और कितने मैच खेले जाएंगे इसकी जानकारी तो आ चुकी है लेकिन प्लेऑफ (Playoffs) मैचों का आयोजन कहां होगा फिलहाल इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने इसकी जानकारी दे दी है. सूत्र ने कहा है कि, बोर्ड नहीं चाहता कि अंत में कोई दिक्कत हो इसलिए हर फैसला सोच समझकर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र में हो सकते हैं प्लेऑफ
सूत्रों से पता चला है कि बीसीसीआई यहां प्लेऑफ मैचों का भी आयोजन महाराष्ट्र में ही करने का प्लानिंग कर रहा है. फिलहाल जो लीग मैच हैं वो मुंबई और पुणे में ही हो रहे हैं. बोर्ड फिलहाल कुछ वेन्यू पर लगातार चर्चा कर रहा है. बोर्ड ने साफ किया है कि कोरोना अभी भी है और हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी ट्रैवल करें, इसलिए अंत के कुछ मैचों में हालातों का जायजा लिया जाएगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो इन जगहों पर ही प्लेऑफ मुकाबलों का भी आयोजन करवाया जा सकता है.
बोर्ड ने कहा है कि हमारे पास फिलहाल काफी लंबा वक्त है. अगर मुंबई-पुणे से इसको किसी और शहर में शिफ्ट करने को लेकर प्लानिंग होती है इसके बारे में बाद में बताया जाएगा. हालांकि मुंबई के सबसे पास अहमदाबाद है जहां बाय रोड भी जाया जा सकता है. इस बीच बोर्ड ने फैंस को लेकर चर्चा की है. आनेवाले गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इन मुद्दों को लेकर आगे का फैसला लिया जा सकता है.
फैंस को लेकर कहा गया है कि, बोर्ड चाहता है कि फिलहाल जो 25 प्रतिशत दर्शकों की लिमिट है उसे बढ़ाया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा फैंस को मैदान के भीतर एंट्री दी जा सकती है. लेकिन ये संख्या कितनी होगी फिलहाल बोर्ड ने इसपर भी कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि बोर्ड कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता. सबकुछ प्लान के मुताबिक होगा, रिव्यू और राज्य सरकार के परमिशन से होगा जिसके बाद ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम के भीतर एंट्री मिलेगी.
ADVERTISEMENT