151km की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज को WI के बल्लेबाज ने किया चैलेंज, यॉर्कर गेंद ने किया फैसला

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का पहला मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का पहला मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे (Pune) में खेला जाएगा. पूर्व चैंपियंस ने इस बार अपनी टीम को काफी बैलेंस रखा है और पिछले महीने हुए दो दिनों की मेगा नीलामी में कई अहम खिलाड़ियों को खरीदा. अभ्यास सेशन के दौरान वैसे तो खिलाड़ियों के बीच काफी कुछ देखने को मिलता है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने आपस में ही एक दूसरे को चैलेंज कर दिया.


मुफ्त डिनर का था चैलेंज

जम्मू कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को साल 2021 आईपीएल की खोज बताई जाती है. इस साल हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में खरीदा है. 22 साल के इस गेंदबाज ने हाल ही में बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन को 151.03 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर चौंका दिया था. लेकिन एक बार फिर नेट सेशन के दौरान इन दोनों के बीच एक ऐसा चैलेंज देखने को मिला जिसने सभी हैरान कर दिया.


यॉर्कर गेंद में हुआ फैसला

दरअसल नेट्स के दौरान उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोसल पूरन यहां बगल में खड़े थे. ऐसे में पूरन ने अचानक से मलिक को कहा कि, सामने वाले बल्लेबाज को अगर तुम यॉर्कर गेंद फेंकोगे तो मैं तुम्हें मुफ्त डिनर खिलाऊंगा. इसपर मलिक ने गेंद फेंकी लेकिन यॉर्कर की बजाय ये गेंद बाउंसर थी. ऐसे में मलिक अंत में अपना ये चैलेंज हार गए जिसके बाद पूरन ने उनसे कैमरे पर आकर इस बात को मानने को कहा कि, वो उन्हें मुफ्त में डिनर करवाएंगे.


बता दें कि निकोलस पूरन हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले एक धाकड़ बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं. पूरन को टीम ने इस साल नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में अपना बनाया था.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share