IPL 2023 Final: 5 खिताब जीत चुके CSK के स्टार खिलाड़ी का संन्यास, कहा- अब फैसला वापस नहीं लूंगा

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)ने आईपीएल 2023 फाइनल से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu Retirement) ने आईपीएल 2023 फाइनल से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज रात का मुकाबला आईपीएल में उनका आखिरी मैच होगा. अंबाती रायडू ने साथ ही कहा कि संन्यास के फैसले से अब कोई यू टूर्न नहीं होगा. रायडू ने ट्वीट कर लिखा, 'दो महान टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स. 204 टीमें, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी. आज रात छठी ट्रॉफी की उम्मीद है. कमाल का सफर रहा है. आज का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा यह मैंने फैसला किया है. इस शानदार टूर्नामेंट को खेलकर मजा आया. सबका शुक्रिया. कोई यू टूर्न नहीं.'

 

आईपीएल 2023 में रायडू का बल्ला नहीं चला है. 15 मैच में वे 139 रन बना सके हैं. वे ज्यादातर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले हैं. इस सीजन नाबाद 27 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. नौ चौके और सात छक्के उनके बल्ले से निकले हैं.

 

किन-किन टीमों के कब खेले हैं अंबाती रायडू

 

रायडू ने 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. 2017 तक वे इस टीम के साथ रहे. 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने उन्हें अपने साथ ले लिया. यहां पहले ही सीजन में उन्होंने 16 पारियों में 43 की औसत से 602 रन ठोक दिए. इसी एडिशन में उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली जो टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर है. रायडू ने 2018 के सीजन में ओपनर की भूमिका निभाई थी. सीएसके ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये की रकम में लिया था. फिर 2022 में दोबारा मेगा ऑक्शन हुई तब इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए.

 

 

2022 आईपीएल में भी लिया था संन्यास

 

2022 के आईपीएल सीजन के बीच में ही रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने लिखा था, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. इसमें खेलना और 13 साल तक दो टीमों का हिस्सा रहना शानदार समय रहा. कमाल के सफर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को पूरी विनम्रता से शुक्रिया.' हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा दिया था. उन्होंने ऐसा सीएसके मैनेजमेंट के कहने पर किया था.

 

 

ये भी पढ़ें

दिग्गज क्रिकेटर ने शुभमन गिल को सराहते हुए शॉ को कोसा, कहा- पृथ्वी को लगता है वह स्टार है, कोई उसे छू नहीं सकता

IPL 2023: गुजरात- चेन्नई के बीच धांसू मैच की उम्मीद, लेकिन इन खिलाड़ियों की टक्कर सबसे ऊपर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share