लंदन के स्ट्रिप क्लब में पहुंचे केएल राहुल तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल, पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बचाव में उनकी पत्नी अथिया शेट्टी उतर चुकी हैं. राहुल को हाल ही में लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में देखा गया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) बीच आईपीएल (IPL 2023) में चोटिल हो गए थे. राहुल की टीम ने इसके बाद भी दमदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ्स में पहुंची. लेकिन टीम को उनकी कमी जरूर खली. राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान क्रुणाल पंड्या के हाथों में थी जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. फिलहाल राहुल सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं और लंदन में हैं जहां टीम इंडिया को wtc का फाइनल खेलना है. हालांकि इन सबके बीच केएल राहुल एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं.

 

 

 

लंदन में सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं राहुल


केएल राहुल पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पूरी तरह राहुल फेल रहे थे. वहीं आईपीएल में भी उनका बल्ला खामोश रहा. इस बीच राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी भी रचाई और अब दोनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन इस बीच केएल राहुल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल लंदन के एक स्ट्रिप क्लब के भीतर केएल राहुल को देखा गया और इसके बाद फैंस बुरी तरह इस क्रिकेटर पर भड़क गए.

 

अथिया शेट्टी का करारा जवाब


लेकिन इन सबके बीच अब अपने पति केएल राहुल का बचाव करने बीच में अथिया शेट्टी आ चुकी हैं. अथिया ने फैंस को करारा जवाब दिया और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी की मदद से कहा कि, मैं चुप रहना पसंद करती हूं और रिएक्ट नहीं करती. लेकिन कई बार खुद के लिए खड़ा होना जरूरी हो जाता है. राहुल और मैं अपने दोस्त के साथ एक रेगुलर जगह गए, जैसा सब करते हैं. चीजों को आउट ऑफ कंटेक्सट ले जाना बंद करो और अपनी रिपोर्टिंग के फैक्ट को चैक करो. शांति और प्यार.

 

बता दें कि केएल राहुल ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया. राहुल ने कुल 9 मैच खेले और 34.25 की औसत के साथ कुल 274 रन ठोके. राहुल के बल्ले से इस दौरान सिर्फ 2 अर्धशतक ही निकले जो धीमी पारी थी. राहुल ने 113.22 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी ने कैसे जीता था साल 2010 का IPL फाइनल, CSK के पूर्व बल्लेबाज का खुलासा, कहा- सभी से ये एक चीज कर दी थी साफ

2 महीने और 73 मुकाबलों के बाद PSL फाइनल जैसी बन गई IPL 2023 की स्क्रिप्ट, ये स्पेशल कनेक्शन आया सामने

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share