CSK vs RR : चेन्नई से जीत के बीच राजस्थान कर बैठा ये बड़ी गलती, कप्तान संजू सैमसन को मिली सजा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया. चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में राजस्थान ने अंतिम गेंद पर चेन्नई को तीन रन से हराया. राजस्थान की जहां ये चार मैचों में तीसरी जीती थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को एक बड़ी सजा मिली. जिसके तहत उन पर भारी जुर्माना लगा है.

 

संजू पर लगा 12 लाख का जुर्माना 


चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान राजस्थान के गेंदबाज तय समय सीमा के अंदर अपने सभी 20 ओवर समाप्त नहीं कर सके. जिसके चलते आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट की सजा मिली है. आईपीएल के जारी सीजन में राजस्थान की ये पहली गलती थी. यही कारण है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.

 

अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सके धोनी 


वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 36 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से 52 रनों की पारी खेली. जबकि 26 गेंदों पर 38 रन देवदत्त पडिक्कल तो अंत में तेजी से 18 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के से 30 रनों की नाबाद पारी शिमरोन हेटमायर ने भी खेली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में चेन्नई के मैदान पर 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 38 गेंद पर 50 रन बनाए. जबकि अंत में रवींद्र जडेजा (15 गेंद, 25 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद, 32 रन) नाबाद रहे. चेन्नई को जीत के लिए मैच की अंतिम गेंद पर 5 रन यानि एक छक्के की जरूरत थी. मगर संदीप शर्मा ने सटीक यॉर्कर से धोनी को बड़ा शॉट नहीं खेलने दिया और राजस्थान ने तीन रन से मैच अपने नाम कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share