'अगर हम जीते तो नौ करोड़ रुपये मिलेंगे', दीपक चाहर पैसों का लालच देकर CSK के खिलाड़ियों को कर रहे मोटिवेट

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मथिशा पथिराना और डेवॉन कॉन्वे को बताया कि जीतने पर कितने पैसे मिलेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2023 में बॉलिंग से विकेटों की झड़ी लगा रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में 29 रन देकर दो विकेट लिए और टीम को 10वें फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. दीपक चाहर बॉलिंग से टीम की मदद करने के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी मोटिवेट कर रहे हैं. इसके लिए वे जीतने  पर मिलने वाली रकम का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने मथिशा पथिराना को कहा कि अगर वे लोग जीते तो श्रीलंकाई करंसी के हिसाब से नौ करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी तरह डेवॉन कॉनवे को कहा कि जीतने पर 3.8 मिलियन डॉलर मिलेंगे.

 

गुजरात के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच के बाद दीपक ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'मैंने पथिराना से कहा कि अगर हम जीते तो हमें नौ करोड़ रुपये मिलेंगे. कॉनवे के लिए मैंने इसे न्यूजीलैंड डॉलर में कन्वर्ट किया.' चाहर इस सीजन के बीच में चोटिल हो गए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दौरान वानखेडे में उन्हें इंजरी हुई थी. इसके चलते वे बीच में कई मैचों से बाहर रहे थे. इस बारे में पूछे जाने पर चाहर ने बताया, 'सब ठीक है, एक और मैच बचा है.' चोट से वापसी के बाद उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने तीन मैच में आठ विकेट चटकाए हैं. साथ ही फील्डिंग में भी उनकी चुस्ती दिख रही है. गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर उन्होंने लंबी दौड़कर लगाकर एक हाथ से मोहम्मद शमी का कैच लपका था.

 

मुंबई से आईपीएल फाइनल चाहते हैं चाहर


दीपक चाहर चाहते हैं कि फाइनल में चेन्नई का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हो. उन्होंने कहा, 'मैं फाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलना चाहूंगा. उनके साथ हमारा इतिहास रहा है.' इस पर सीएसके में रहे और कॉमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने टोकते हुए कहा, 'सीएसके फाइनल में मुंबई से काफी फाइनल हारा है.' इस पर चाहर का जवाब था, 'वही तो बदलना है.' मुंबई और चेन्नई आईपीएल फाइनल में चार बार टकराए हैं. इनमें से तीन बार मुंबई ने बाजी मारी है. आखिरी बार ऐसा 2019 फाइनल में हुआ था जब रोहित शर्मा की टीम एक रन से जीती थी.

 

ये भी पढ़ें

WTC Final 2023: रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन दोनों को लिया, बताई वजह
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच
Robin Uthappa KKR: रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस ने घेरा तो देनी पड़ी सफाई, बोले- गंभीर के जाने के बाद मैं अकेला पड़ गया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share