IPL 2023 Final: चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ने साई सुदर्शन पर कसा तंज, कहा- जब युवा खिलाड़ी धोनी से बात कर रहे थे, तब ये...

साई सुदर्शन ने फाइनल में 96 रन की यादगार पारी खेल सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. लेकिन एस बद्रीनाथ ने उनको लेकर पिछले मैच में बेहद अजीब ट्वीट किया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2023 के फाइनल में नया हीरो मिल चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल में इस बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे देख धोनी भी चौंक गए. 21 साल के साई सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. सुदर्शन साल 2022 से गुजरात का हिस्सा हैं. सुदर्शन की स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन आखिरी मैच में इस बल्लेबाज ने अपनी पारी से सभी का मुंह बंद कर दिया.

 

 

 

फाइनल में छा गए सुदर्शन


सुदर्शन चेन्नई में पैदा हुए हैं और डोमेस्टिक में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. इस युवा बल्लेबाज के नाम अब आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर हो चुका है.  उन्होंने मनीष पांडे के 94 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो उन्होंने साल 2014 फाइनल में कोलकाता और पंजाब मुकाबले के दौरान बनाया था.

 

 

 

सुदर्शन की एक तरफ जहां सभी तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने इस खिलाड़ी पर अजीब से बयान दिया है. दो बार के आईपीएल विजेता खिलाड़ी ने मुंबई के खिलाफ खेली गई सुदर्शन की पारी को भी ट्रोल किया था. वहीं उस दौरान बद्रीनाथ ने कहा था कि, एक समय जहां सभी युवा खिलाड़ी धोनी से बात कर रहे थे और उनसे टिप्स ले रहे थे वहीं सुदर्शन उस दौरान दौड़ लगा रहे थे. बद्रीनाथ ने इसे ट्वीट भी किया था. ये सबकुछ गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले के दौरान यानी की पहले क्वालीफायर में हुआ था.

 

पहले किया ट्रोल, अब तारीफ


हालांकि बद्रीनाथ के इस ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक फैन ने कहा कि, सुदर्शन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अगले मुकाबले के लिए पहले ही मानसिक तौर पर तैयार थे. बता दें कि सुदर्शन की फाइनल की पारी देखकर अब बद्रीनाथ ने उनकी तारीफ की है और कहा है कि, वो फिलहाल तमिलनाडु के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

बद्रीनाथ ने अब तक 5 आईपीएल फाइनल खेले हैं जहां उन्होंने टीम के साथ साल 2010 और 2011 में ट्रॉफी जीती थी. 
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, फाइनल में किया अनोखा कमाल

Tushar Deshpande: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने यह क्या कर डाला! नाम हुआ आईपीएल इतिहास में बॉलिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share