IPL 2023 Final के रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, शाम के समय बादल डालेंगे डेरा, जानिए मैच पर कितना खतरा

Ahmedabad weather Forecast: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 Final बारिश के चलते 28 मई को नहीं हो पाया. अब मैच 29 मई को खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Ahmedabad weather Forecast: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 फाइनल बारिश के चलते रिजर्व डे में चला गया. 28 मई को शाम से बारिश शुरू हई और यह बीच में कुछ समय के लिए रुकी लेकिन इसके बाद फिर शुरू हो पाई मैच शुरू होने का मौका ही नहीं मिल सका. लगातार पांच घंटे की बारिश के चलते अब मैच 29 मई को खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था. अब इसका इस्तेमाल होगा. आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई मैच रिजर्व डे में होगा. लेकिन अहमदाबाद में 29 मई को कैसा मौसम रहेगा और क्या सोमवार को बारिश होगी या नहीं?

 

अहमदाबाद में आमतौर पर मई के महीने में बारिश नहीं होती है. मगर इस साल पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली है और तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रही है. गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे क्वालिफायर के दौरान भी बारिश ने खलल डाली थी. तब करीब डेढ़ घंटे देरी से मैच शुरू हुआ था. गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मैच के दौरान बारिश का दखल लंबा चला और मुख्य दिन टॉस तक का भी समय नहीं निकल पाया. 29 मई को रिजर्व डे को भी बारिश की संभावना है.

 

29 मई को कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

 

Weather.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई की शाम को छह से 12 बजे के बीच आठ से 21 फीसदी के बीच बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में लगातार बादल छाए रहेंगे. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बारिश की संभावना बढ़ जाएगी. दोपहर के बाद अहमदाबाद के आसमान में बादल बढ़ते जाएंगे और शाम के समय बादल सबसे ज्यादा घने होंगे. शाम से रात होने के बीच ह्यूमिडिटी भी बढ़ जाएगी. इसका मतलब है बारिश हो सकती है. लेकिन चिंता की बात यह है कि 28 मई को अहमदाबाद में बारिश की संभावना नगण्य थी. शाम के समय आसमान एकदम साफ रहने का अनुमान जताया गया था जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. एकदम से मौसम बिगड़ा जिसने मैच होने ही नहीं दिया.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ
'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट
WTC Final: भारत के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में बदलाव, वॉर्नर की जगह बरकरार, ये दो बड़े खिलाड़ी स्टैंडबाई में गए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share