IPL में हार्दिक पंड्या को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी, कोच नेहरा ने कहा - उसके अंदर घमंड...

हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का विचार कहां से आया और कैसे उन्हें कप्तानी के लिए चुना गया. इस पर कोच आशीष नेहरा ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन 2022 में तमाम बदलाव हुए और आईपीएल के मेगा ऑक्शन से टीमों का स्वरूप ही बदल गया. मुंबई के लिए कई सालों तक आईपीएल में बल्ले से जलवा दिखाने वाले हार्दिक पंड्या को आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने कप्तान चुना. इंजरी से वापसी करने वाले हार्दिक ने फैसले को सही साबित भी किया और पहले सीजन में ही टीम को आईपीएल का खिताब जिता डाला. इस तरह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का विचार कहां से आया और कैसे उन्हें कप्तानी के लिए चुना गया. इस पर कोच आशीष नेहरा ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

मैंने हार्दिक को किया था फोन 


गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस के पॉडकास्ट शो के पहले एपिसोड में हार्दिक पंडया को कप्तान बनाए जाने के सिलसिले पर कहा कि मैंने ही हार्दिक पंडया को फोन करके बताया था कि आपको कप्तान चुना गया है. ये खबर सुनते ही हार्दिक काफी उत्साहित हुए और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे. 

 

हार्दिक के अंदर नहीं है धमंड


नेहरा से जब पूछा गया कि किसने हार्दिक को प्रेरित किया और इस फैसले के पीछे का कारण क्या था. इस पर नेहरा ने आगे कहा, "हम सभी को एक बात पता था कि हार्दिक ने कप्तानी की है और उनके अंदर कप्तानी वाली क्वालिटी भी है. पंड्या इतने सहज थे कि वह गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी से बातचीत के लिए भी तैयार थे. हार्दिक के अंदर एक सबसे बढ़िया खासियत यही है कि उनके अंदर जरा सा भी घमंड यानि अहंकार नहीं है. यही कारण है कि उन्हें कप्तान चुना गया."

 

फिटनेस ही थी चिंता 


नेहरा ने हालांकि हार्दिक को कप्तान बनाने और उनके सामने आने वाली चुनौती के बारे में भी अंत में कहा, "जब हार्दिक को कप्तान बनाया जा रहा था. तब मेरे अंदर बस एक ही चिंता था कि वह फिट बने रहे. क्योंकि काफी लंबे समय बाद वह वापसी कर रहे थे. जब मैं अपने भारत के लिए आखिरी मैच खेल रहा था. उस समय हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी तो मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं और हमारे बीच काफी अच्छे रिश्ते भी है. हार्दिक ने गुजरात की कप्तानी का जिम्मा बिना घबराए अच्छे से निभाया." 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : KKR की जीत के बाद 'झूमे पठान'...शाहरुख खान संग विराट कोहली ने किया डांस, देखें Video

KKR vs RCB : नरेन, सुयश व चक्रवर्ती के 'स्पिन चक्रव्यहू' का कहर, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share