Hardik vs Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी की क्या खासियत है हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विराजमान, गावस्कर ने बताई समानता

हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी काफी शांतचित्त होकर खेलते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जब पिछले आईपीएल 2022 सीजन में पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि हार्दिक पहली बार में ही अपनी टीम को चैंपियन बना देंगे. जबकि अब आईपीएल 2023 फाइनल में हार्दिक का सामना उनके गुरु महेंद्र सिंह धोनी से होगा. इस खिताबी मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हार्दिक की उस खासियत के बारे में बताया है. जो उनमें धोनी की याद दिलाती है.

 

हार्दिक को दिखाना होगा दम 


हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने एक बार फिर से आईपीएल खिताब जीतने के लिए फाइनल में जगह बना डाली है. उनकी कप्तानी को लेकर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "हमेशा से हार्दिक पंड्या कहता आया है कि वह धोनी का बहुत मुरीद है. इस तरह जब दोनों फाइननल मुकाबले में टॉस के लिए सामने-सामने होंगे तो काफी दोस्ताना माहौल होगा. लेकिन मैच में माहौल अलग तरह का होगा. हार्दिक के पास अब ये दिखाने का सुनहरा मौका है कि कप्तानी में उन्होंने धोनी से कितना कुछ सीखा है."

 

हार्दिक और धोनी में ये है समानता 


गावस्कर ने आगे कहा, "पिछले सीजन जब हार्दिक पहली बार कप्तानी कर रहा था. उस समय किसी को भी उनसे कोई उम्मीद नहीं थी. हालांकि वह बेहद ही रोमांचक क्रिकेटर हैं. लेकिन पिछले एक साल में मैंने जो हार्दिक के अंदर देखा है. वह ये है कि हार्दिक भी काफी शांतचित्त रहते हैं. उनकी यही चीज मुझे उनमें धोनी की याद दिलाती है. हार्दिक की टीम सीएसके की तरह ही खुश रहती है."

 

वहीं आगे गावस्कर ने गुजरात की सफलता का श्रेय कोच आशीष नेहरा को भी दिया और कहा कि नेहरा अगर आपकी टीम में हैं तो आप ड्रेसिंग रूम ने हो या कहीं भी. आप हमेशा हंसते रहोगे. उसे क्रिकेट की बहत अच्छी समझ है. जिससे वह चीजों की काफी आसान बना देता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share