IPL 2023: कप्तानों के फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा कहां थे गायब? सामने आई ये बड़ी वजह

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे लंबे छक्के उड़ा रहे थे. लेकिन इसके अगले दिन जब ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों का फोटोशूट हुआ तो रोहित शर्मा इससे नदारद थे. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी को देख फैंस की चिंता बढ़ गई कि आखिर मुंबई के कप्तान ने इस इवेंट को कैसे मिस कर दिया. सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल पूछने लगे कि रोहित उस तस्वीर का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. ऐसे में अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इसका खुलासा हो चुका है.

 

बीमार थे रोहित शर्मा


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा की तबीयत ठीक नहीं थी और इसी के चलते वो अहमदाबाद नहीं जा पाए. सूत्रों की माने तो रोहित की तबीयत ठीक नहीं थी. ऐसे में अब ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा ओपनिंग मुकाबला भी मिस करेंगे. लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई रिपोर्ट नहीं आ रही है. मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 2 अप्रैल को खेलना है.

 

रोहित सीरियस हैं या सिर्फ थोड़ी ही तबीयत बिगड़ी है फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि रोहित शर्मा को मुंबई के प्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा गया था जहां उन्होंने कुल 40 मिनट सभी सवालों के जवाब दिए थे.

 

क्या मिस करेंगे पहला मुकाबला?


बता दें कि अगर किसी वजह से रोहित को पहला मुकाबला मिस करना पड़ा तो ये तीसरी बार होगा जब खराब तबीयत की वजह से रोहित कोई मैच मिस करेंगे. दिसंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चोट के चलते टेस्ट सीरीज मिस की थी. उससे पहले साल 2022 में उन्हें हैमस्ट्रिंग के चलते कुछ मैस मिस करने पड़े थे.

 

बता दें कि बीसीसीआई ने यहां सभी फ्रेंचाइजियों को खास निर्देश दिए हैं और कहा है कि, वर्ल्ड कप टीम वाले खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव न बनाया जाए.  इस साल रोहित का खेलना और फॉर्म में होना मुंबई इंडियंस के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि पिछले सीजन रोहित की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Replacement: दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह आया 20 साल का जांबाज, MI में बुमराह की जगह लेगा ये धुरंधर

एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया मास्टरप्लान

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share